त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सागर जिले के देवरी नगर पालिका में से स्थाई सीएमओ की मांग चली आ रही थी जिसको लेकर नगर के विकास कार्य अवरुद्ध बने हुए थे। विगत कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में स्थानांतरण नीति के अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा सागर जिले के नरयावली तहसील के कर्रापुर नगर परिषद के सीएमओ मनीष परते को देवरी नगर पालिका में स्थाई सीएमओ के रूप में स्थानांतरण किया गया जिसके बाद दिन मंगलवार को सीएमओ मनीष परते ने नगर पालिका देवरी में पदभार ग्रहण किया। मनीष परते सन 2019 के पीएससी सिलेक्टेड अधिकारी हैं जिनकी पहली नियुक्ति गढाकोटा में हुई थी जहा पर 2019-2021 तक रहे फिर सन 2021-22तक नगर निगम सागर में सहायक आयुक्त के रूप में सेवा दी जिसके बाद सन 2022-25 तक कर्रापुर नगर परिषद में सीएमओ के रूप में सेवाएं दी। इनका तीनों जगह का कार्यकाल जनता के प्रति सराहनीय रहा है। अब यह देवरी नगर पालिका परिषद के स्थाई सीएमओ के रुप में सेवाएं देंगे।
पदभार ग्रहण करते हुए मनीष परते ने कहा कि मेरा उद्देश्य नगर के 15 वार्डो में विकास कार्य को कराना है नगर में सफाई बिजली पानी जैसी मूल सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए फोकस रहेगा। मध्य प्रदेश शासन की नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। देवी नगर की जनता से भी सहयोग की आशा है नगर विकास के कार्यों में सहयोग करते रहेंगे। नवजात सीएमओ के पदभार ग्रहण करने पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं लक्ष्मी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं पटेल वार्ड पार्षद त्रिवेंद्र जाट द्वारा पुष्पगुच्छ देते हुए माला पहनाकर नगर विकास के कार्यों में सहयोग की आशा के साथ स्वागत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.