रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला होमगार्ड बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस भवन में किया गया। शिविर में देश के 12 राज्यों से आए लगभग 52 छात्र, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों में आवश्यक जीवन रक्षक तकनीकों की व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई।

प्राथमिक उपचार के मास्टर ट्रेनर एवं प्रोजेक्ट चेयर मैन डॉ. मनोज अग्रवाल ने प्रतिभागियों को सीपीआर, रक्तस्राव रोकने, बेहोशी की स्थिति में प्राथमिक देखभाल प्राथमिक चिकित्सा और बचाव जैसी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि “जीवन रक्षक उपायों की जानकारी युवाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि वे दूसरों की मदद के लिए भी तत्पर रह सकते हैं।”

वहीं एसडीआरएफ टीम के जितेंद्र सिंह तोमर ने आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय, अग्निशमन यंत्रों के उपयोग तथा आपदा के समय घबराए बिना कार्य करने की व्यावहारिक जानकारी दी।

शिविर को जिला होमगार्ड की डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्रीमती मीनाक्षी चौहान, रेडक्रॉस अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, कादरिया स्कूल के प्राचार्य, पूजा नागदा,सचिव मनोहर देवके आदि ने भी संबोधित किया और प्राथमिक उपचार व आपदा प्रबंधन को सीखना जीवन का एक आवश्यक उपक्रम बताया। शिविर के दौरान बच्चों और नागरिकों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया और विशेषज्ञों से जिज्ञासावश कई सवाल भी पूछे।

प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को को प्रमाण पत्र भी दिए गए। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समाज में आपदा के प्रति सजगता और तैयारियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर परवेज़ खान बहादुर, अताउल्ला खान, राजेश भगत, मनीष भट्ट, उमा कपूर, श्री गांधी आदि सदस्य उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.