हज का सीज़न शुरू होते ही प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में हज माफिया तेज़ी से पसारने लगे हैं पैर | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

हज का सीज़न शुरू होते ही प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में हज माफिया तेज़ी से पसारने लगे हैं पैर | New India Times

हज 2025 का सीजन शुरु होते ही प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में हज माफिया तेज़ी से पैर पसार रहे हैं, जो हाजियों को सस्ते एवं लुभावने पैकेज की लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई ठग सकते हैं। ऐसे में देवास वक्फ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शाहिद मोदी ने लोगों से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आए। केवल पीटीओ हज पोर्टल पर सूचीबद्ध ऑपरेटरों का ही चयन करें एवं हज पैकेज की पूरी जानकारी प्राप्त करें। शाहिद मोदी का कहना है कि कुछ अनधिकृत टूर ऑपरेटर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर विज्ञापन देकर भोले-भाले हाजियों – को ठगने का काम कर रहे हैं। ये जालसाज टूरिस्ट वीज़ा या उमरह वीज़ा पर हज कराने का झूठा दावा कर रहे हैं, जबकि हज केवल हज वीज़ा पर ही किया जा सकता है।

नुसुक एप से हज वीज़ा केवल यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के निवासियों के लिए उपलब्ध है, भारत में रहने वाले हाजियों के लिए यह मान्य नहीं है। ऐसे में जो कोई भी नुसुक एप के जरिए हज वीज़ा दिलाने की बात करता है, वह निश्चित रूप से धोखाधड़ी कर रहा है। सरकार ने सिर्फ 688 टूर ऑपरेटरों को दी मंजूरी
भारत सरकार ने 688 अधिकृत हज टूर ऑपरेटरों को कोटा आवंटित किया है, जबकि 153 वेटलिस्टेड ऑपरेटरों को सीमित कोटा दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल पीटीओ हज पोर्टल पर सूचीबद्ध ऑपरेटरों का ही चयन करें और हज पैकेज की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

हज माफिया तेजी से सक्रिय हो चुके है। ये अनधिकृत ऑपरेटर हाजियों को सस्ते पैकेज का झांसा देकर उनका हज का सपना अधूरा कर देते हैं और उनकी मेहनत की कमाई ठग लेते है। इस वर्ष सऊदी सरकार ने सभी अधिकृत टूर ऑपरेटरों को मिना में जगह आवंटित कर दी है। हज यात्रियों को सलाह दी गई कि वे हज के लिए उपलब्ध 5 ज़ोन और 4 श्रेणियों के आधार पर पैकेज की पूरी जानकारी लें, ताकि वे सुरक्षित और सुगम हज यात्रा कर सकें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading