अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटनाओं से बचाव तकनीक” विषय पर जिला आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि कार्यशाला का किया गया आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटनाओं से बचाव तकनीक” विषय पर जिला आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि कार्यशाला का किया गया आयोजन | New India Times

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के तत्वाधान में “अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटनाओं से बचाव तकनीक” विषय पर एक दिवसीय जिला आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि कार्यशाला अम्बा पैलेस कॉन्फ्रेंस हाल झाबुआ में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर नेहा मीना व पुलिस अधीक्षक श्री पद्‌म विलोचन शुक्ल ने दीप प्रज्वलन कर की। कार्यशाला में जिले के पुलिस, पंचायत, वन विभाग, होमगार्ड, सिविल डिफेंस एसडीईआरएफ (SDERF), एनसीसी (NCC), एमएसएस (MSS), नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के साथ नगरपालिका व नगर परिषद झाबुआ, मेघनगर, थांदला, पेटलावद व राणापुर के फायरमैन सम्मिलित हुए।

अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटनाओं से बचाव तकनीक” विषय पर जिला आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि कार्यशाला का किया गया आयोजन | New India Times

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अपने जिले में जिलास्तरीय फायर रीस्पान्स स्ट्राइक टीम (Fire Response Strike Team) पूरी तरह सक्रिय रहने का आव्हान किया ताकि किसी भी हादसे से लोगों की जान माल बचाने में सक्षम हो सके। प्रतिभागियों में कार्यशाला को काफी उपयोगी बताया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भास्कर गाचले द्वारा कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट वितरित करें।

अग्नि एवं विस्फोट दुर्घटनाओं से बचाव तकनीक” विषय पर जिला आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि कार्यशाला का किया गया आयोजन | New India Times

गेल इडिया लिमिटेड झाबुआ के सीनियर वरिष्ठ प्रबंधक श्री चौहान व उनकी टीम द्वारा गैस पाइप लाइन एवं पब्लिक सेफ्टी के वारे में बताया गया तथा नगरपालिका के फायर ऑफिसर सुशील वाजपेयी ने रुरल फायर से निपटने की जानकारी दी। अंत में डिस्ट्रिक्ट कमांडेड शशिधर पिल्लई द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading