ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर साइबर सुरक्षा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर साइबर सुरक्षा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम | New India Times

साइबर सुरक्षा अभियान के तहत पुराना हाई कोर्ट लाईन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संगम भवन केंद्र पर साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में थाना झाँसी रोड़ ग्वालियर से उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन से बहिन अंजलि परिहार, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी, प्रेरक वक्ता बीके प्रहलाद भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आई. टी. विंग (आर.ई.आर.एफ), दैनिक समाचार पत्र नई दुनिया, गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन, आकाश बरुआ तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय ग्वालियर सुश्री हिना खान के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में बी के प्रहलाद ने बताया कि आज का सत्र साइबर सुरक्षा के संबंध में है जिसका उद्देश्य लोगों को जागुरुक करना है। आज जानकारी के अभाव में कई बार हम साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। तो कैसे सजगता के साथ हम खुद को और दूसरों को इससे बचाएं। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक आशीष शर्मा के द्वारा साइबर अपराध के सम्बन्ध में चर्चा कर डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया का उपयोग, सेफ क्लिक, ऑनलाइन खरीददारी, सहित होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से  बताया गया तथा सायबर अपराध से किस प्रकार सुरक्षित रहा जा सकता है एवं अपराध घटित होने पर डायल 1930 और NCRP (National Cyber Crime Report Portal)  पर मदद ली जा सकती है के बारे में भी बताया। साथ ही सभी को यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाने के लिए साझा करने हेतु आग्रह किया, सायबर शपथ के लिए क्यूँ आर कोड भी शेयर किया।

कार्यक्रम में अंजली परिहार ने बताया कि व्यतिगत जानकारी साझा करने से बचे, अपने अकाउंट मे मजबूत पासवर्ड रखें, हमें आकर्षक ऑफर देने वाले असत्यापित लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, अचानक किसी का वीडियो कॉल या फोन कॉल आता है जिसमें वह आपके संबंधी को किसी तरह कि हानि की बात कहता या रुपये कि मांग करता है तो यह साइबर अपराधी हो सकते है। इनसे घबराएं नहीं साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।कार्यक्रम में बीके आदर्श दीदी ने कहा कि आज यहाँ साइबर सुरक्षा के बारे में जो भी जानकारी दी गई जैसे – साइबर अपराध क्या है व इससे कैसे बच सकते हैं, तो निश्चित ही इसका लाभ सभी को मिलेगा। आज कई तरह से डिजिटली धोखाधड़ी कि बातें देखने और सुनने में आती है तो उसके लिए सावधानी और जागुरुकता ही सबसे अच्छा उपाय है। मुझे विश्वास है कि इस सत्र के माध्यम से खुद भी जागरूक होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ:-
1. ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल, नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट, के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
2. अनजान व्यक्ति के साथ किसी भी तरह कि ओटीपी साझा न करें।
3. ऑनलाइन लॉटरी, कैश बैक, जॉब, लोन, बीमा शपिंग आदि के ऑफर्स के प्रलोभनों से सावधान रहें।
4. विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, आधिकारिक ऑनलाईन शॉपिंग वेबसाईट का ही उपयोग करें।
5. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निवेश आदि पर लाभ पहुचाने के नाम पर ठगी की जा रही है इस तरह के ग्रुप मे न जुड़े और न ही किसी तरह का पेमेंट करें।
6. किसी संस्थान कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाईट का ही प्रयोग करें।
7. पुलिस या जांच एजेंसियों के नाम पर कॉल कर बच्चों या नाती पोतों का किसी अपराध में भय दिखाकर पैसे कि मांग करने वालों से सावधान रहें, किसी के खाते में पैसे जमा न करें। डिजिटल अरेस्ट जैसे कोई प्रावधान नहीं है।
8. ऑनलाइन गेमिंग मे सतर्क रहें फ्री गिफ्ट या इनाम के झांसे में न आएं।
9. सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग करते समय संवेदनशील जानकारी साझा करें से बचें।
10. अज्ञात लिंक, ईमेल, और मैसेज पर क्लिक करने से बचे।
11. वेबसाइट खोलने से पहले सुनिश्चित करें कि यह “https” से ही शुरू हो।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading