यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले में संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 7 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज 9 फरवरी 2025 को एसडीएम धौलपुर डॉक्टर साधना शर्मा ने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया एवं आयुष पद्धति द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहा। आमजन ने आयुर्वेद के साथ होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का लाभ प्राप्त किया एवं विभिन्न औषध निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी स्टॉल पर औषधि प्रदर्शन से भी आमजन ने काफी लाभ प्राप्त किया। कपिग थेरेपी अग्निकर्म पंचकर्म एवं योग एवं प्राकृतिक द्वारा विभिन्न रोगों से बचाव हेतु आमजन ने लाभ प्राप्त किया संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों के साथ-साथ विभागीय चिकित्सकों कंपाउंडरों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई जिनको मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व्याख्यान प्रभारी डॉ दिनेश कुमार शर्मा जी ने बताया कि आज दिनांक 9 फरवरी को डॉ रमेश अरुण भरतपुर एवं डॉक्टर समसुल हसन तारिक भरतपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया आमजन को रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेद काढा वितरण भी किया गया प्रातः कालीन योग सत्र में योग द्वारा लोगों को लाभान्वित किया गया आरोग्य मेले में होम्योपैथी विभाग से डॉक्टर मनोज तिवारी डॉ नीरज गर्ग डॉक्टर हिम्मत एवं यूनानी विभाग से डॉ.आलम ने अपनी सेवाएं दी आयुर्वेद विभाग से कंपाउंड जगदीश प्रसाद कंपाउंड श्री राम गोस्वामी संदीप नवल किशोर संतोष पुरी चंद्रकांत त्यागी प्रियंका कुमारी रवींद्र व्यास बंटू कुमार असलम खान देवेंद्र पाल दिनेश कुमार महेरे गोपाल कृष्ण शर्मा मुकेश शर्मा चंद्रप्रकाश मल्होत्रा ने अपनी सेवाएं दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.