मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शहर की सुपरिचित शिक्षण संस्था निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल, गणपति नाका बुरहानपुर में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यशाला के माध्यम से सोशल मीडिया के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना गणपति नाका पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर फ्रॉड किस तरह होते हैं ? उन्होंने कहा कि आप अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पूरी तरह से पर्सनल सेटिंग करके रखें। किसी के साथ भी ओटीपी शेयर ना करें। कोई भी ऐप डाउनलोड करते वक्त अपनी लोकेशन ना दे और किसी भी अनजान व्यक्ति के रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। अगर आपकी पर्सनल जानकारी फ्रॉड के हाथ लग जाती है वह इसका दुरुपयोग करता है।
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि किस तरह से साइबर फ्रॉड होता है यदि किसी को अपनी पर्सनल डिटेल देते हैं तो वह इसका गलत उपयोग करके आपको नुकसान पहुंचता है, इसलिए सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी लोकेशन पर्सनल डिटेल या अपने पर्सनल जानकारी शेयर ना करें। इस दौरान संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं और संस्था डायरेक्टर नूरु उद्दीन काजी, संस्था डायरेक्टर आस्था राय ने भी विद्यार्थियों को जागरूक और सतर्क रहने के लिए कहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.