स्ट्रीट लाइट के ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम में निगमायुक्त को बंद दिखीं 3072 लाइट, निगमायुक्त बोले: एक सप्ताह में चालू कराएं लाइट, गंदगी फैलाता दिखा दुकानदार, जुर्माने के दिए निर्देश | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

स्ट्रीट लाइट के ऑनलाइन मॉनीटरिंग सिस्टम में निगमायुक्त को बंद दिखीं 3072 लाइट, निगमायुक्त बोले: एक सप्ताह में चालू कराएं लाइट, गंदगी फैलाता दिखा दुकानदार, जुर्माने के दिए निर्देश | New India Times

ग्वालियर कंट्रोल कमांड सेंटर में स्ट्रीट लाइट के मॉनिटरिंग सिस्टम के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त संघ प्रिय ने अधिकारियों को निर्देश दिए की गुरुवार को मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार 15224 में से 3072 लाइट बंद पाई गईं उनकी सूची उपलब्ध कराएं तथा एक सप्ताह में इन्हें रिपेयर कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही कंट्रोल कमांड सेंटर के ऊपर उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में 6-7 कर्मचारी पदस्थ हैं, इनकी उपयोगिता को लेकर चर्चा करने के निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने शुक्रवार को नगर निगम ग्वालियर पूर्व की डिपो, स्मार्ट सिटी कार्यालय एवं महाराजबाड़े का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने सर्वप्रथम बस स्टैंड स्थित ग्वालियर पूर्व विधानसभा की डिपो का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पूर्व विधानसभा डिपो की शिफ्टिंग की स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारी अवगत कराने के निर्देश। इसके साथ ही डिपो परिसर की सफाई एवं डिपो परिसर में रखे कंडम वाहन के डिस्पोजल के करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही डिपो से प्रतिदिन निकलने वाली डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की जानकारी विस्तार से ली।

गंदगी फैलाता दिखा दुकानदार, जुर्माने के दिए निर्देश

निगमायुक्त ने महाराज बाड़े पर निरीक्षण के दौरान दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाई जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सफाई करने एवं संबंधित पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए की रोड साइड कहीं भी गंदगी ना दिखे यह अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने गोरखी में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण करते हुए प्रगति की जानकारी ली तथा जून 2025 तक कार्य पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश संबंधित एजेंसी एवं अधिकारियों को दिए। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 का निरीक्षण किया तथा कार्यालय को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने हेतु रैंप बनाने के निर्देश दिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading