शासकीय भूमियों पर भू-माफियाओं का कब्जा, राजस्व अमला मौन | New India Times

मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:

शासकीय भूमियों पर भू-माफियाओं का कब्जा, राजस्व अमला मौन | New India Times

मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुकुन्दपुर समीपस्थ ग्राम पंचायत/ हल्का पटवारी परसिया के ग्राम कपुरहाई राजस्व निरीक्षक मंडल ताला की मध्यप्रदेश शासन की आराजी नंबर 39/1रकबा 0.8090हेक्टेयर को और Z2 मध्यप्रदेश शासन की आराजी को भूमाफिया के द्वारा हड़पी जा रही है एवं मध्यप्रदेश शासन की Z2 की भी आराजी को हड़पी जा रही है। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय जनमानस के द्वारा कार्यालय नायब तहसीलदार ताला के पास विगत दिनांक 22 नवम्बर 24 को की गई थी। जिसे हल्का पटवारी परसिया को नायब तहसीलदार ताला के द्वारा जांच प्रतिवेदन हेतु दिया गया। किन्तु हल्का पटवारी परसिया के द्वारा कार्यालय नायब तहसीलदार ताला के पास जांच प्रतिवेदन समाचार लिखे जाने तक नहीं दिया गया था।

हल्का पटवारी परसिया के इस कृत्य से दुखी होकर क्षेत्रीय जनमानस के द्वारा सीएम हेल्पलाइन नंबर 30686462 पर दर्ज कराई गई। फिर भी हल्का पटवारी के कान में जूं तक नहीं रेंग सकी।ऐसे में माना जा रहा है कि हल्का पटवारी परसिया भूमाफिया के सहयोग में भरपूर है। भूमाफिया भारी भरकम करोड़ों की भूमि हड़प कर उसी भूमि पर प्लांट लगाने का काम जोरों के साथ कर रहा है। वहीं कार्यवाही न होने से भूमाफिया क्षेत्रीय जनमानस के लोगों को तरह-तरह की धमकी दे रहा है। भू-माफिया का कह रहा है कि जेल में सब अपराधी नहीं है ईमानदार भी जेल में सड़क रहे हैं। तो मुझसे जो टकरायेगा वह हर हाल में जेल में जायेगा या फिर हांथ-पैर से अपाहिज हो जायेगा। तो अब सोचना यह होगा कि क्या पटवारी हल्का परसिया भूमाफिया से डर रहा है या सहयोग कर क्षेत्रीय जनमानस के लोगों को अपाहिज भूमाफिया से कराना चाहता है। क्षेत्रीय जनमानस के लोगों ने शोसल मीडिया के माध्यम से जिला कलेक्टर मैहर रानी बाटेड का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भू-माफिया के ऊपर शिकंजा कसने हेतु आवाज लगाये हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading