गैर भाजपा शासित राज्यों में प्रचार से बचते हैं महाराष्ट्र के नेता, दिल्ली में फिर आप सरकार के आसार | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

गैर भाजपा शासित राज्यों में प्रचार से बचते हैं महाराष्ट्र के नेता, दिल्ली में फिर आप सरकार के आसार | New India Times

2014 देश की राजनीत की मुख्य पार्टी बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी का दौर ख़त्म होने के पश्चात नरेन्द्र मोदी अमित शाह का उदय हुआ उसके बाद सत्तापक्ष ने कई राज्यों में अपनी सरकारें बनाई। महाराष्ट्र में मुंडे-खडसे गुट को दरकिनार कर देवेन्द्र फडणवीस की बीजेपी सत्ता में आई। 2019 के बाद जिन बीजेपी शासित राज्यों में असेंबली चुनाव हुए वहां हिन्दी भाषा का ज्ञान, भाषण कौशलता के पैमाने पर महाराष्ट्र बीजेपी नेता स्टार प्रचारक के तौर पर उतारे गए।

गैर भाजपा शासित राज्यों में प्रचार से बचते हैं महाराष्ट्र के नेता, दिल्ली में फिर आप सरकार के आसार | New India Times

इसमें दिल्ली शुरू से अपवाद रही 2015-20 और अब 2025 महाराष्ट्र से देवेन्द्र फडणवीस और रक्षा खडसे के अलावा पार्टी का कोई नेता दिल्ली के प्रचार में नज़र नहीं आया है। गोदी मीडिया द्वारा इमेज मैनेजमेंट से पैदा किए गए नेता आज भी दिल्ली के नतीजों पर बात करने तक को घबराते हैं। ऐसे कैमराजीवी नेता पार्टी प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दक्षिण भारत के राज्यों में जाने से बचते और कतराते हैं।

गैर भाजपा शासित राज्यों में प्रचार से बचते हैं महाराष्ट्र के नेता, दिल्ली में फिर आप सरकार के आसार | New India Times

आप सरकार के आसार: 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 और बीजेपी के 08 विधायक हैं। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होनी है। हमारा आंकलन है कि इस बार आप की कुछ सीटें कम हो कर कांग्रेस बीजेपी की जगह लेगी और बीजेपी नंबर दो की पार्टी बनेगी। आम आदमी पार्टी 45-50 सीटे जीतकर सरकार में वापसी कर सकती हैं।

गैर भाजपा शासित राज्यों में प्रचार से बचते हैं महाराष्ट्र के नेता, दिल्ली में फिर आप सरकार के आसार | New India Times

ड्रिलिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन: जलगांव जिला ड्रिलिंग बॉल एसोसिएशन की ओर से महाराष्ट्र स्तर पर आयोजित ड्रिलिंग बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक चंद्रकांत सोनवने ने किया। जलगांव के छत्रपति शिवाजी महाराज खेल स्टेडियम मे आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक किशोर खैरनार, अशफाक शेख, विकास शेलके, अविनाश जोशी, आरती ठाकरे, अनिल बड़े, संजीव पाटील मौजूद रहे। डॉ आसिफ खान ने प्रतियोगिता के नियमो के बारे में सटीक जानकारी दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading