गौरी गांव में हुई युवक के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या | New India Times

शरीफ़ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

गौरी गांव में हुई युवक के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या | New India Times

दिनांक 31.01.2025 को वादी  संगम सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी गौरी निस्फ थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 30.01.2025 को समय लगभग 07.00 बजे उसके लड़के अमित सिंह उर्फ राजा उम्र करीब 25 वर्ष को उनके घर के बगल के ही राहुल, बंटी पुत्रगण नन्दलाल व पुत्र नन्दलाल द्वारा रात में उठाकर ले जाकर मारपीट कर गोविन्द सिंह के बावली में हत्या करके डाल दिया गया वादी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-102/2025 धारा 103(1), 238, 351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्ग दर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर  के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु निर्देश के अनुपालन में स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना के अनावरण के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित किया गया।

विवेचना के दौरान यह पाया गया कि मृतक अमित सिंह उर्फ राजा का करीब एक वर्ष से अभियुक्तगण राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी की बहन से अवैध संबंध था उससे मोबाइल फोन से बातें करता था उसकी दुकान पर अक्सर देर रात तक गुटखा सिगरेट के बहाने बैठा रहता था। दिनांक 30.01.2025 की रात में अमित सिंह अभियुक्तों की बहन से मिलने की जिद करने लगा बार बार उसके घर में जाकर दरवाजा खटखटाने लगा। अभियुक्तगण राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी द्वारा नशे में धुत अमित सिंह को काफी समझाया गया परन्तु नहीं माना। दोनों अभियुक्तों द्वारा अपनी पारिवारिक बेइज्जती के भय से अमित सिंह को रात में ले जाकर गांव के पास महेन्द्र सिंह के खेत में मारा पीटा गया फिर नशे में लड़खड़ा रहे अमित सिंह उर्फ राजा को घसीट कर लेजाकर पास के ही लल्लन उर्फ गोविन्द सिंह के बाउली में जिसमें पानी भरा था, धक्का दे दिया। अमित सिंह के गिरने पर दोनों भाई मिलकर उसे पानी में दबा दिये जिससे मौके पर ही अमित सिंह उर्फ राजा की मृत्यु हो गयी। घटना कारित करने के बाद अभियुक्तगण चुपचाप शव को मौके पर छोड़ कर अपने घर चले गये। पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 को लगभग 04.15 बजे घटना का सफलता पूर्वक अनावरण करके दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading