वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

24 मार्च तक चलने वाले 100 दिवसीय टीबी रोगी खोजी अभियान में एक्स-रे रिपोर्ट बाधा ना बने इसके लिए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा एक बड़ी पहल की शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने निजी एक्स-रे सेंटर व पैथोलॉजी संचालकों/डॉक्टर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमओ ऑफिस सभागार में की। जिसकी अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में निजी चिकित्सकों और संचालकों ने अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी रोगी खोजी अभियान की शुरुआत 7 जनवरी से हो चुकी है। इसके तहत 1165 ग्राम पंचायत में निश्चय शिविर लगाया जा रहा है। बलगम की जांच के साथ-साथ एक्स-रे की रिपोर्ट भी टीबी के मरीज को ढूंढने में और इलाज में बहुत ज्यादा उपयोगी होती है। ऐसे में अधिक संख्या में एक्स-रे की जरूरत पड़ रही है। जिसे देखते हुए सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर निजी डायग्नोसिस सेंटर व पैथोलॉजी संचालकों से इस इस संबंध में बुधवार को सीएमओ ऑफिस सभागार में एक बैठक की गई। जिसमें चंदन डायग्नोसिस सेंटर, वेदांत डायग्नोसिस सेंटर, कृष्ण डायग्नोसिस सेंटर सत्यम डायग्नोसिस सेंटर, संजय पैथोलॉजी व आशा पैथोलॉजी सहित शहर की अन्य पैथोलॉजी के चिकित्सक व संचालक शामिल हुए। इन सभी ने इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। सरकारी पर्च पर एक्स-रे लिखा होगा और वह इस अभियान से संबंधित होगा तो ऐसे सभी लोगों का एक्स-रे इन सभी जगह पर पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा। इस संबंध में जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों द्वारा भी निजी पैथोलॉजी व एक्स रे सेंटर पर बात की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.