जागरूकता रैली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश निरंतर दिया जाए: कलेक्टर | New India Times

आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:

जागरूकता रैली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश निरंतर दिया जाए: कलेक्टर | New India Times

बेटी बचाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम पीएम इवेंट के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देखा एवं सुना गया।

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटी बचाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को पीएम इवेंट के माध्यम से कलेक्टर सभागार भिण्ड में देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्टर सभागार में देखा गया, साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा 22 जनवरी से लेकर 8 मार्च तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का कैलेंडर जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों से बालिका हितैषी वातावरण एवं किसी भी स्थिति में भ्रूण परीक्षण न करने अथवा ऐसा पाए जाने पर कानूनी प्रावधानों के तहत दंड जुर्माना अथवा दोनों के प्रावधानों से सजग रहने हेतु सभी से अपेक्षा की गई साथ ही महिला बाल विकास विभाग के अमले से अपेक्षा की गई कि वह घटते लिंगानुपात को दृष्टिगत रखते हुए भी शासन द्वारा निर्धारित कार्य योजना को जमीन स्तर पर क्रियान्वित करेगा एवं जागरूकता रैली के माध्यम से भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का निरंतर संदेश उनके क्षेत्र में दिया जाए।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय द्वारा सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई कि यह कार्यक्रम न केवल कलेक्टर सभागार में अपितु जमीनी स्तर पर भी लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में मिशन वात्सल्य के तहत भी सभी को बालकों के अधिकार, गुड टच, बेड टच, पॉक्सो पर भी जागरूक किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन के द्वारा उपस्थित विभागीय अमले एवं अन्य प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि कलेक्टर एवं एडीएम के निर्देशानुसार शासन द्वारा निर्धारित लगभग दो माह की संपूर्ण कार्य योजना की निर्धारित गतिविधियों का न केवल क्षेत्र स्तर पर अपितु विभिन्न विद्यालयों स्कूलों, खंड स्तरीय कार्यालय, विभिन्न खंड स्तरीय समितियां के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पुलिस विभाग को भी संवेदीकरण किया जाना आवश्यक है इस हेतु समस्त थाना स्तरों पर भी बालिकाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने संबंधी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में एसडीएम गोहद श्री पराग जैन, महिला बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, प्रभारी परियोजना अधिकारी भिंड ग्रामीण रिचा कुशवाहा, प्रभारी परियोजना अधिकारी भिंड शहरी रजनी करोरिया, लेखपाल आनंद मिश्रा, श्रीमती विमलेश चौहान, श्री कमलेश कुमार दुबे, संजय कुमार मिश्रा उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत निर्धारित शपथ दिलाई गई शपथ के पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान पर शिशु लिंगानुपात सुधारने, बालिका हितैषी वातावरण निर्माण करने और बालिकाओं को पल्लवित होने की समस्त अवसर प्रदान करने हेतु शपथ पत्रक पर हस्ताक्षर के माध्यम से अपनी शपथ दर्ज की गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading