मोहम्मद इसहाक मदनी, ब्यूरो चीफ, मैहर (मप्र), NIT:
मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुकुन्दपुर में मोटरसाइकिल सवार अपनी पत्नी सहित मेले के लिए जा रहे थे कि अचानक फोर व्हीलर लोडर एम.पी.17एल 1569 के अचानक सामने से जोरदार ठोकर लगने से मोटरसाइकिल सवार और उसकी पत्नी दूर जा गिरे जिससे जख्मी हो गए। वहीं फोर व्हीलर लोडर में मोटर साइकिल फंस जाने के कारण फोर व्हीलर लोडर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया जिससे मोटर साइकिल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। लोगों ने फोर व्हीलर लोडर का पीछा किया तो धोबहट मोड़ के पास पकड़ डाले।

गुस्साई भीड़ ने फोर व्हीलर लोडर चालक की पिटाई कर पुलिस चौकी मुकुन्दपुर के हवाले कर दी। भीड़ काफी गुस्से में थी तो पुलिस चौकी प्रांगण में भी उक्त चालक को गाली गलौज करने लगी। तभी पुलिस चौकी प्रभारी और आरक्षक आशीष द्विवेदी, नरेंद्र तिवारी आदि ने भीड़ को खदेड़कर शान्त की। पुलिस चौकी प्रभारी एस एस दीपांकर ने फोर व्हीलर लोडर और चालक को मौके से ले जाकर पुलिस थाना में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई।
