जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

सरकार की कागजी योजनाओं से वंचित दिव्यांग वर्ग के दर्जनों दिव्यांगों के साथ कांग्रेस ने अनोखे तरीके से मकर संक्रांति पर्व मनाया। नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने नरेला विधानसभा के दिव्यांगों को एक निजी मैरिज गार्डन में दोपहर भोज करवाया और उनकी समस्याओं पर विचार साझा किए। मकर संक्रांति पर्व पर दिव्यांगों के साथ कांग्रेस ने सरकार की असफलताओं के स्लोगन लिखकर पतंगबाजी का आयोजन भी किया। भाजपा सरकार के विरोध में सभी दिव्यांगों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद लिखी हुई पतंगों को मनोज शुक्ला के साथ उड़ाया और तिलक कर उनको भेंट देकर उनका सम्मान किया।

शुक्ला ने कहा कि सरकारी अधिकारी और सरकार के नुमाइंदों में अब किसी भी स्तर पर शर्म नहीं बची है। सिस्टम से हैरान परेशान दिव्यांगों को विपक्ष के सामने अपनी बात रखने का अब कोई जरिया शेष नहीं रह गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उनको क्यों नहीं मिल पा रहा, कोई सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जा रही पेंशन से वंचित है, किसी को दिव्यांग उपकरण लेने के सरकार द्वारा जो सब्सिडी दी जाती है वह नहीं मिल पा रही है, किसी को इलाज में सुविधा नहीं मिल पा रही, तो किसी को अन्य सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। शुक्ला ने चेतावनी दी है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग परिवार जैसे तैसे अपना गुजर बसर कर रहे हैं उनकी तत्काल सुनवाई की जाए। अगर सुनवाई नहीं की गई तो दिव्यांगों के साथ जल्द ही कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर अमित खत्री, संदीप सरवैया, विजेंद्र शुक्ला, मुकेश पंथी, तारिक अली, मो फहीम, अलीम उद्दीन बिल्ले, सास उस्मानी, फैजी खान, दिनेश माली, कमलेश शाक्य, केशव मोरे, अनूप पांडे, आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.