जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश, कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की गई प्रदान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश, कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की गई प्रदान | New India Times

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदिक श्री बाबु पिता अम्बा राम रावत निवासी माधोपुरा वार्ड क्रमांक 13 तहसील व जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वह दिव्यांग है एवं आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। आवेदक द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया गया है। जिससे कलेक्टर द्वारा 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।आवेदक समस्त शांतिलाल, मड़िया दामनीय पिता उकार निवासी ग्राम दाबड़ी तहसील पेटलवाद द्वारा बताया गया कि विपक्षीयों ने उनके घर पर जबरन कब्जा करना एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक जालू पिता नानजी कटारा द्वारा बताया गया कि उनके वन अधिकार पट्टे में नाम संशोधित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश, कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की गई प्रदान | New India Times

आवेदक समस्त ग्राम भक्तिया पंचायत कालीघाटी तहसील पेटलवाद द्वारा बताया गया कि भीमा पिता तेजा, कमली पति भीमा, मयाराम पिता भीमा एवं कल्ला पिता मयाराम द्वारा आंगनवाड़ी व स्कूल की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है। हटाने का बोलते तो जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक बहादुर पिता हरु भील निवासी ग्राम धामनी कटारा तहसील रानापुर द्वारा बताया गया कि विपक्षीयों ने शासकीय भूमि का पट्टा अपने नाम किया गया है उस शासकीय भूमि का पट्टा को निरस्त करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश, कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि की गई प्रदान | New India Times

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 25 आवेदन आए। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

By nit