वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

मोहम्मदी क्षेत्र के पसगवां बरवर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से गुजर रहे हैं बड़े बड़े ओवरलोड भरे वाहन जोकि इन पर क्या आरटीओ और पीटीओ की नजर नहीं पड़ रही है एवं सड़कों पर ओवर हाइट वाहन गन्ना भरे ओवरवेट ओवर हाइट वाहन और भूसी से भरे ट्रको का लगातार संचालन सड़कों पर हो रहा है लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी छोटे वाहनों ऑटो या ई रिक्शा चालकों को अपना निशाना बना रहे हैं और भारी भरकम चालान करते हुए गरीबों की ज़िंदगी के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं जबकि मोहम्मदी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों डग्गामार बसे और ओवर हाइट वाहन चल रहे हैं उन पर किसी की नजर नहीं पड़ रही हैं और बड़े बड़े हादसों के बाद भी विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहे हैं लगातार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे परिवहन विभाग के अधिकारियों पर शासन से भी कोई कार्रवाई न होना बड़े इशारे की और इंगित करता है जैसे की अजबपुर चीनी मिला से जो भी सेन्टरों से जो भी ट्रैकों में गन्ना भरा जाता है वहां वाहन ओवरलोड नहीं होते हैं क्या उन पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई क्या नहीं करते हैं क्या इस पर परिवाहन विभाग की नज़र नहीं पड़ रही है क्या उन पर इस लिए नहीं नजर पड़ा रही है वहां पर मोटा लिफाफा जाता है इसी लिए तो नहीं हो पर रही है किसी प्रकार की कार्रवाई अभी कुछ दिन पहले थाना पसगवां रविन्द्र सोनकर ने कुछ ओवरलोड और ओवरहाइट वाहन का चालान किया गया था जिसके बाद में भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है इसमें तो कुछ गोल मोल होता है।
कल की बात है बरवर चौकी पर आरटीओ ने दो ई रिक्शा एक ईट से भरा ट्रैक्टर ट्राली और को सीज कर दिया है जो की और गन्ना भरे गन्ना भरे ओवरलोड वाहन नहीं दिखाई पड़े हुए थे क्या इन पर क्यों नहीं कर रहे परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई तो जांच का विषय बना हुआ। सड़कों पर ओवर हाइट वाहन गन्ना भरे ओवरवेट ओवर हाइट वाहन और भूसी से भरे ट्रको का लगातार संचालन सड़कों पर हो रहा है लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी केवल छोटे वाहनों ऑटो या ई रिक्शा चालकों को अपना निशाना बना रहे हैं और भारी भरकम चालान करते हुए गरीबों की ज़िंदगी के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं जबकि मोहम्मदी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों डग्गामार बसे और ओवर हाइट वाहन चल रहे हैं उन पर किसी की नजर नहीं पड़ रही हैं और बड़े बड़े हादसों के बाद भी विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहे है लगातार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे परिवहन विभाग के अधिकारियों पर शासन से भी कोई कार्रवाई न होना बड़े इशारे की और इंगित करता है।
