जहांगीरपुर बिजली घर पर जेई व पीएनबी बैंक प्रबन्धक को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बनाया बंधक | New India Times

आतिफ़ खान, नोएडा (यूपी), NIT; ​जहांगीरपुर बिजली घर पर जेई व पीएनबी बैंक प्रबन्धक को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बनाया बंधक | New India Timesकल मंगलवार 05/12/2017 को भारतीय किसान यूनियन के जिला संग़ठन मंत्री सोनू चौधरी जवां के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों की निम्न समस्याओं को लेकर बिजलीघर के जेई व पीएनबी बैंक प्रबंधक जहांगीरपुर को बारी बारी से बनाया बंधक।​जहांगीरपुर बिजली घर पर जेई व पीएनबी बैंक प्रबन्धक को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बनाया बंधक | New India Times

किसानों की समस्याएं

 1.पंजाब नेशनल बैंक जहांगीरपुर जीबी नगर में एक लाख कर्ज माफी से वंचित रहे 18 गांवों के किसानों की जल्द से जल्द सूची जारी करना, जो जिला बुलंदशहर के मूल निवासी हैं जो पीएनबी जहांगीरपुर जीबी नगर में खाता धारक हैं।

2. बिजली दर में अचानक 50% से 150% बेतहाशा बढ़ोत्तरी को वापस कराना।

3.मीटर खराब होने पर अधिक बिल आना।

4.किसानों पर बिजली विभाग द्वारा दर्ज मक़द्दमे तत्काल वापिस किये जायें। आगे से कोई इस तरह के मुकदमे न हों। किसानों के पास हर महीने बिजली के बिल समय से पहुंचे जिससे की किसान अपने बिलों को हर महीने जमा करा सकें। ​जहांगीरपुर बिजली घर पर जेई व पीएनबी बैंक प्रबन्धक को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बनाया बंधक | New India Timesसोनू चौधरी जवां ने कहा कि इन बातों पर अधिकारी व सरकार ध्यान नहीं देती है तो फिर आंदोलन करने के लिऐ भारतीय किसान यूनियन की फ़ौज मजबूर हो जायेगी। 

किसानों ने जय जवान जय किसान ,भारतीय किसान यूनियन जिन्दाबाद, किसानों के मसीहा चौधरी स्व महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे, चौधरी नरेश टिकैत जिन्दाबाद, चौधरी राकेश टिकैत जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए नारे बाजी करते रहे ,जे ई सहाब ललित कुमार जी ने हमारी बातों को सुनकर अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया और जल्द ही सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। फिर नारे लगाते हुऐ कार्यकर्ता पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। बैंक मैनेजर आर बी त्रिवेदी जी से बातें कीं, लोगों की समस्यों को देखते हुऐ कुछ समस्याएं तुरंत हल करायीं, कुछ उच्च स्तर से हल करने का समय मांगा। हमने जिला कृषि अधिकारी डी के सिंह गौतम बुद्ध नगर से बाते की कृषि अधिकारी ने बताया गत दिनांक 14/09/2017 को बुलंदशहर के किसानों का कर्ज माफी का डाटा जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को भेजा जा चुका है। पूरे प्रकरण को देखते प्रतीत होता है कि जिला कृषि अधिकारी बुलंदशहर के प्रति लापरवाही हुई है, फिर हम लोग जिलाधिकारी महोदया से मिले, कल बुलंदशहर वहीं पर जिला कृषि अधिकारी को बुलाया गया। सब समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी महोदया ,ऐडीएम महोदया, जिला कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने किसानों को जल्द ही कर्ज माफी की लिस्ट लगाने का आश्वासन दिया। ​जहांगीरपुर बिजली घर पर जेई व पीएनबी बैंक प्रबन्धक को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बनाया बंधक | New India Timesअपनी शर्तो को मना कर सभी कार्यकर्ता, किसान भाई, व पदाधिकारी शांत हुऐ।

 मुख्य पदधिकारियों व कार्यकर्ताओं में मंडल महासचिव डॉ श्री योगेंद्र अत्री, मंडल सचिव सतीश चौधरी, मंडल कार्यकारीणी सदस्य सूबेदार रामअवतार, मंडल संग़ठन मंत्री संदीप नादर, मंडल संयोजक हरेन्द्र चौधरी, प्रवक्ता मा रवि जादौन, शंकर लाल शर्मा, विनोद रावत, टेका ठेकेदार जवां, आतिफ़ खान जहांगीरपुर मीडिया प्रभारी, विनोद कुमार रखेड़ा, रामवीर गौतम ग्राम अध्यक्ष, देवेन्द्र चौहान, मनोहर सिंह उर्फ लाला, बब्बन प्रधान, सतवीर, ठाकुर प्रताप सिंह, शेखर कश्यप, टीटू मीना, राहुल कुमार मीना, सुनील कुमार, ठाकुर जयपाल सिंह, रंजीत ,समय सिंह, शेर सिंह, हरवीर सिंह, दलवीर प्रधान, शिव चरन, गजराज सिंह, अशोक कुमार, हरिकिशन, रामदयाल ,डालचंद ,उमेश, कालीचरण, जवाहर सिंह, किशनपाल भगत जी, महेंद्र सिंह व अनेक किसान मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading