इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश के दमोह से एक अच्छी ख़बर निकलकर सामने आई बच्चों के भविष्य को लेकर सिर्फ उनके माता पिता ही नहीं बल्कि दमोह जिले के वन क्लॉस अधिकारी और ख़ुद जिले के न्यायाधीश और कलेक्टर एसपी भी हैं गंभीर दमोह के मानस भवन में कॅरियर एवं व्यक्तित्व विकास पर मोटिवेशनल टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए दिये टिप्स, किया गया मार्गदर्शन।
इस तरह की पहल की शुरुआत हुई है दमोह जिले से, जो पढ़ने वाले कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है वहीं जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मानें तो यह हम लोग हर सप्ताह करने की कोशिश करेगें। जिनका मानना है ईश्वर ने जो हमें दिया हम उसे अपने जिले के बच्चों को देकर जाएं। इस मौके पर जिले के सभी शासकीय प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने जिले के माननीय न्यायाधीश और दमोह कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से खुलकर सवाल भी किया और जबाब भी बेहतर पाएं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद तिवारी जी ने बच्चों से कहा आप अपने आपमें संपूर्ण हैं, जीवन में नकारात्मक नहीं सोचना है, सकारात्मक सोचते हुये आगे बढ़ना है।
वहीं जिले के मुखिया दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने भी मार्गदर्शन देते हुए कहा “यही समय है, सही समय है” इसके बाद समय आने वाला नहीं, यदि समय निकल जायेगा तो वापिस फिर कभी नहीं आयेगा इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने कहा आप सभी पढ़ाई के उस स्तर पर है, यहां पर ध्यान देने की जरूरत है, यदि आप लापरवाही करते हैं तो आने वाला बहुत समय आपका खराब हो जायेगा। वहीं इस मोटिवेशन कार्यशाला में जिला न्यायाधीश धर्मेश भट्ट जी ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा अपने व्यक्तित्व का विकास करें बच्चों ने भी उपस्थित अतिथियों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं दूर की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.