नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
बीजेपी के संकट मोचक समझे जाने वाले मंत्री गिरीश महाजन अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र जामनेर सीट पर 26 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। महाविकास आघाड़ी से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रत्याशी दिलीप खोड़पे सर को 1 लाख 2 हजार वोट मिले। गिरीश महाजन को 1 लाख 28 हजार वोट मिले। संजय गरुड़ के बीजेपी में आने के बाद दावा किया जा रहा था कि महाजन को 1 लाख वोटों की लीड मिलेगी। महायुति के 14 प्रत्याशी एक लाख से अधिक वोटों के लीड से चुनकर आए हैं।
दिलीप खोड़पे सर को एक साल पहले उम्मीदवारी घोषित कर दी गई होती तो आज नतीजे शायद कुछ और हो सकते थे। नतीजे आने के बाद स्वामी भक्ति के प्रदर्शन हेतु बीजेपी समर्थकों द्वारा पहले से बुक किए जा चुके दर्जनों डीजे और गुलाल से भरी लॉरी के साथ जामनेर की एकमात्र मुख्य सड़क पर रैली निकाली गई। विजय रथ पर सवार गिरीश महाजन के हुजूम के ठीक पीछे बुलडोजर की लंबी कतार इस प्रकार से कदमताल कर रही थी कि मानो दिल्ली के राजपथ पर की जाने वाली ड्रिल हो। जलगांव जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रणीत महायूती गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
NIT की खबर पर मुहर: 20 नवंबर वोटिंग के बाद दो दिन तक मराठी मीडिया में एग्जिट पोल का खेल चलाया गया। जिसमें दोनों गठबंधन को बहुमत से दूर रखा था लेकिन New India Time’s ने 21 नवंबर की अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि किसी भी एक गठबंधन को एकतरफा बहुमत मिलेगा। एग्जिट पोल ने झारखंड में बीजेपी को बहुमत दिया था वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन प्रणीत गठबंधन ने बीजेपी के सिस्टम को ध्वस्त करते हुए 81 में से 58 सीटें जीती। महाराष्ट्र पोल्स को लेकर दो दिन तक बेकार टाइम पास करने के बजाय बेहतर होता की टीवी मीडिया अमरीका में गौतम अदानी पर चल रहे मुकदमें के बारे में सच्चाई को जनता के सामने रखता।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.