मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव चौकी अंतर्गत शनिचरहिया बाजार में बीती रात तीन स्वर्ण व एक मेडिकल सहित चार दुकानों में चोरों ने की भीषण चोरी, नकदी समेत लाखों के आभूषण की हुई चोरी, चोरों ने पिछले दरवाजे का लिया सहारा, सभी दुकानों में ताले को तोड़ कर हुई चोरी, कमलेश वर्मा के मेडिकल स्टोर, पारसनाथ वर्मा, बबलू वर्मा और नन्दकिशोर वर्मा के आभूषण की दुकान में नगदी समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।
इस तरह एक ही रात में चार दुकानों में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में है दहशत का माहौल, वहीं कुछ दिनों पहले भी ऐसी ही एक चोरी शनिचरहिया बाजार के फोटो स्टूडियो की दुकान में हुई थी जिसका अभी खुलासा भी नहीं हुआ कि एक और चोरी ने क्षेत्र में दहशत बना दिया है सभी व्यापारी इस घटना को लेकर काफी चिन्तित हैं और प्रशासन से इस मामले के जल्द खुलासे की मांग किया है। चोरी के घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 और मछलीगांव चौकी पुलिस जुटी छानबीन में, इस चोरी की घटना के सम्बन्ध में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और मेडिकल स्टोर संचालक कमलेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कही यह बात।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.