अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र स्थित एबीएम हॉस्पिटल की सीईओ सुनाली चौकसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिस में वह एक युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हुई नज़र आ रही हैं।
ऐसे में युवक ने थाने में आवेदन देकर हॉस्पिटल की सीओई सुनाली चौकसे एवं हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद, निवासी मोहम्मद बासित ने थाने में आवेदन देते हुए कहा कि मेरे पिता की उपचार करवाने के लिए मेरे छोटे भाई सरफराज के द्वारा दिनांक 18/11/2024 को रात्रि करीबन 11.30 बजे अस्पताल में लेकर आया तो वहां पर तैनात डॉक्टर के द्वारा ईसीजी की गयी और कुछ समय बाद उनके द्वारा मेरे भाई से कहा गया कि तुम अपने पिता को और कोई अस्पताल लेकर चले जाओ और इसका कोई उचित कारण भी नहीं बताया। साथ ही साथ मेरे पिता की उपचार करने से मना कर दिया गया। मेरे द्वारा अस्पताल में ईसीजी के लिये 300/- रूपये एवं 200/- रूपये की डॉक्टर की फीस जमा की गई थी जिसकी रसीद एवं अन्य किसी भी प्रकार का कागजात अस्पताल के द्वारा मुझे मांगे जाने पर भी नहीं दिया गया। इसके बाद मेरे भाई के द्वारा पिताजी को चिरायु अस्पताल ले जाया जा रहा था तो बीच रास्ते में ही उनका इन्तेकाल हो गया।

मेरे द्वारा दिनांक 20/11/2024 को शाम करीबन 7.30 बजे मैं एबीएम अस्पताल में गया तो वहां पर मुझे सीओई सुनाली चौकसे मिलीं तो मेरे द्वारा उनको पूरी घटना से अवगत करवाया और पुछा कि आपके द्वारा मेरे पिता का उपचार करने से इन्कार क्यों किया गया था तो उसके द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यहवार किया गया और कहा कि तुम मौलाना हो और यहां से चले जाओं नहीं तो मैं तुम पर धर्म परिवर्तन के झूठे प्रकरण में फसवा दूँगी। मेरे द्वारा जब इस बात पर आपत्ति की गयी और कहा गया कि आप मुझे अस्पताल के मालिक से मिलवाओ तो उसके द्वारा कहा गया कि मैं ही मालिक हूँ और कहा कि यहां से चले जाओं नहीं तो गार्ड से कहकर बाहर फेंकवा दूँगी। बासित ने एबीएम अस्पताल के प्रबंधन एवं सीईओ सुनाली चौकसे के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाहीं करने की मांग की है। अब देखना यह कि पुलिस द्वारा इस पर कार्यवाही की जाती है या यू ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.