मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
स्थानीय सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर के उर्दू विभाग के तत्वाधान में मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक कॉलेज प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल बफाती की निगरानी एवं सरपरस्ती बेत बाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले की अनेक स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
उक्त प्रतियोगिता में हरीरपुरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री नफीसा जलाल अंसारी, सैयद मसूद अली, शाहीन अंसारी, इबादत उल्लाह अंसारी (शायर जावेद राना) मनाल अंसारी, शरार आसिफी, कोमल शाह, नूरूस सबा, इफ्तिखार अंसारी सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पेन भेंट कर स्वागत किया तथा उन्हें बधाई देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में बुरहानपुर जिले के विभिन्न उर्दू विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिस में तीन लड़के और लड़कियां थीं। दूसरा राउंड बैत बाज़ी था, जिसमें दो टीमें आमने-सामने थीं, उसके बाद सेमीफ़ाइनल राउंड हुआ, जिसमें से चार टीमें जीतकर फ़ाइनल राउंड में पहुँचीं, जहाँ शास्कीय उर्दू गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, हरीरपुरा को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
हरीरपुरा उर्दू गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की अक्सा अंजुम मुख्तार आलम, आयशा अंजुम मुहम्मद आफताब, मुनज़ज़ा बानो मुहम्मद अज़हर अंसारी की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। दूसरा पुरस्कार भी सरकारी उर्दू गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, हरीरपुरा उर्दू स्कूल की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें आफरीन अब्दुल सत्तार, मुबशेरा अहमदुल्ला, समीरा अंजुम मुहम्मद सलीम और तीसरा स्थान अंसार इफ्तिखार हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम को दिया गया।
उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉ. जलीलुर्रहमान एवं शायर एवं शिक्षक डॉ.आरिफ अंसारी शामिल थे। सैफ़ी गोल्डन जुबली कादरिया महाविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ के प्रतिनिधि के रूप में श्री राम जाधव भी मंच आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन सैफ़ी गोल्डन जुबली कादिर कॉलेज, बुरहानपुर के उर्दू विभाग की विभाग अध्यक्ष कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर फरजाना अंसारी ने किया। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के शिक्षकों में इबादुल्लाह अंसारी (जावेद राणा) शरर आसिफी, हमीदुल्लाह अंसारी, जफ़र इक़बाल, शकील उम्मीदी, अंसार इफ्तिखार हायर सेकेंडरी स्कूल से मास्टर अकरम ज़िया अंसारी, अबू अयूब अंसारी स्कूल से शहाना मेडम और आसिया मेडम उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.