मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
फरियादी मो. यूसुफ कुरैशी पिता मो. नाजीम कुरैशी उम्र 68 वर्ष निवासी डुंगरिया नं. 03 चौकी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके सूने घर में दिनांक 26/09/2024 से 02/10/2024 के मध्य दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों के व्दारा घर के पीछे के दरवाजे का कुंदा उखाडकर घर के अन्दर से घर में रखी पुरानी वाशिंग मशीन, घरेलू बर्तन, गैस चूल्हा, कपड़े इत्यादि घरेलू सामान चोरी हो गए हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना जुन्नारदेव में अपराध क्रमांक 367/2024 धारा 331(4), 305(ए) B.N.S. अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। मामले में थाना जुन्नारदेव एवं चौकी डुंगरिया पुलिस के द्वारा आरोपी (1) जिशान अंसारी पिता हसीब अंसारी उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोल्हिया चौकी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा, (2) लक्की सिंगमारे पिता शिवप्रसाद सिंगमारे उम्र 18 साल 02 माह निवासी डुंगरिया नंबर 03 चौकी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा, (3) सत्यम विश्वकर्मा उर्फ आलू पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी डुंगरिया नंबर 04 चौकी डुंगरिया थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा से चोरी किये हुये उपरोक्त घरेलू सामान जप्त किया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जुन्नारदेव न्यायालय में पेश किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.