समाजसेविका स्वर्गीय कौशल देवी त्यागी की मनाई गई 20वीं पुण्यतिथि | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

समाजसेविका स्वर्गीय कौशल देवी त्यागी की मनाई गई 20वीं पुण्यतिथि | New India Times

विद्यालय हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल की संस्थापिका समाजसेविका स्वर्गीय कौशल देवी त्यागी को उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल में गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर याद किया गया साथ ही विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया गया एवं बच्चों को एक पौधा मां के नाम लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई गई। विद्यालयसमिति अध्यापकगण स्कूलस्टाफ व छात्र छात्राओं ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्मरण किया। समाज सेविका कौशल देवी त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पुत्र नरमू नेता नरेंद्र त्यागी ने कहा की व्यक्ति द्वारा समाज हित में किए गए अच्छे कार्य उसे हमेशा के लिए स्मरणीय बनाते हैं। माता जी के नाम पर स्थापित विद्यालय आज हजारों बच्चों को शिक्षा व संस्कार की राह दिखा चुका है, शिक्षा की ज्योति जलाकर उन्होंने बहुत ही पुनीत कार्य किया है। हमें अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए। श्रीमती नीरा त्यागी ने कहा की श्रीमती कौशल देवी त्यागी एक नेकदिल धैर्यवान बुद्धिमान महिला थीं, वह बच्चो की शिक्षा के साथ संस्कार व खेलकूद स्वावलंबन की पक्षधर थी व उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहती थी हमे अपने जीवन में हमेशा महान लोगो के आचरण को आत्मसात करना चाहिए श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नीरा त्यागी, प्रयंका त्यागी, मयंक मिश्रा, सुमन गिरजा,सृष्टि दीक्षा, प्रज्ञा सुगान्धा, अनामिका रश्मि, सुरुचि, रविंद्र सिंह, पूनम, श्यामू अवस्थी, चंद्रशेखरत्यागी, वीरेशचंद्रत्यागी, मनुत्यागी राखी, कनक,मनोज, चन्मय त्यागी, प्रणवत्यागी, देव विष्णु, वासु नरेंद्र त्यागी, विनय आदि मौजूद रहे।

By nit