मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी के रोजगार सहायक कृष्ण कुमार सोमकुंवर के विरुद्ध मनरेगा योजना अंतर्गत चार लाख से अधिक राशि की हेरा फेरी की शिकायत जनसुनवाई में ग्राम वासियों द्वारा की गई। शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि राकेश के जॉब कार्ड 138 पर रितु का नाम चढ़कर 52807 रुपए, राधा के जॉब कार्ड पर ज्योति के नाम से 33546 तथा रोजगार सहायक के द्वारा शुभम वास्तविक के नाम पर फर्जी हाजरी डालकर 91306 रूपए का बंदरबांट किया गया है।रोजगार गारंटी के 10- 15 लोगों के नाम पर फर्जी हाजरी दर्शा कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जिस पर नियम अनुसार कार्रवाई कर वसूली की गुहार ग्रामवासियों ने लगाई है।


याद रहे कि ग्राम पंचायत दातलावादी के रोजगार सहायक कृष्ण कुमार सोमकुवर के विरुद्ध बीते दिन ग्रामीणों एवं पंचों ने जनपद पंचायत जुन्नारदेव में शिकायत की थी। शिकायत में उल्लेख था कि रोजगार सहायक कृष्ण कुमार सोमकुवंर द्वारा मनरेगा में मज़दूरों कि फर्जी हाजरी दर्शा कर उनसे पैसे वसूल किये जाते है। जिसकी जाँच करने जाँच अधिकारी एपीओ सोभीत श्रीवास्त, दिपक सोमगडे इंजिनीयर मेडम रिजवाना खान उपस्थित हुए थे। एवं जाँच के दौरान शिकायत सही पाई गई। रोजगार सहायक पर अवैध वसुली के 130354 एक लाख तीस हजार तीन सौ चौवन रूपए कि अवैध राशि की वसुली पाई गई थी। जिसकी आज तक रिकवरी नहीं की गई, इसको लेकर पंचायत में भारी जनाक्रोश पनप रहा है। शिकायतकर्ताओं में विवेक जगदेव दिलीप काकोड़िया, विनोद दवनडे आदि लोग शमिल हैं।

