मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर की लोकप्रिय जनप्रतिनिधि श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी का रक्षा बंधन पर रक्षा सूत्र संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भेजे गए रक्षा सूत्र और संदेश के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक अर्चना चिटनिस दीदी को जवाब में स्नेह व ऊर्जा से भरा पत्र भेजा। जिस पर श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का पत्र पाकर अभिभूत हूं। श्री मोदी जी ने मुझ पर ही नहीं वरन भारत भूमि की समस्त बहनों के प्रति अपना अटूट विश्वास जताया है।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए संदेश में कहा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आपके द्वारा भेजी गई राखी और शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार। भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक इस त्योहार की आपको भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उन्होंने संदेश में आगे लिखा हमारी समृद्ध संस्कृति में रचा-बसा रक्षाबंधन त्योहार न केवल भाई-बहन के स्नेह को बढ़ाता है, बल्कि समाज में आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने का भी संदेश देता है। यह देखना सुखद है कि आज हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने बड़े-बड़े सपनों को साकार करने में जुटी हुई है। हमारी बहनों-बेटियों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने और उन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए हम प्रतिवद्ध हैं। अमृत काल में हम एक भव्य व विकसित भारत बनाने की ओर तेज़ गति से अग्रसर हैं। इस अवसर काल में हमारी नारी शक्ति राष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम् भूमिका निभाएगी।
पीएम श्री मोदी ने श्रीमती चिटनिस के लिए अंतिम वाक्य में लिखा: मुझे विश्वास है कि अपने प्रयासों को देश की उन्नति से जोड़ते हुए आप समाज की बेहतरी में अपना योगदान देती रहेंगी। एक बार फिर से आपके द्वारा भेजी गई राखी के लिए आभार। आपके उत्तम स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना सहित।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी की मंशा अनुरूप देश भर के सभी भाई-बहन सदैव देश व समाज के प्रति अपनी-अपनी भूमिका प्रतिबद्धता से निभाते रहें यही इस रक्षाबंधन का संकल्प है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि “देश के तन और देश के मन, देश के घर के भाई-बहन, विमल रहें प्रभु विमल रहें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.