वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
जिले में उप खनिज का अवैध भंडारण और विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर बुधवार को उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) अश्विनी सिंह, सीओ सिटी रमेश तिवारी ने खान अधिकारी आशीष सिंह के साथ तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत 03 उप खनिज विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया, जिसमें से दो उप खनिज विक्रेता के पास उप खनिज का भंडारण एवं विक्रय के वैध प्रपत्र नहीं पाए गए तथा एक डंपर पर ऑनलाइन चालान किया।
निरीक्षण के दौरान अफसरों के दल ने उप खनिज विक्रेताओं से उनके प्रपत्र मांगे। 02 विक्रेता उप खनिज का भंडारण एवं विक्रय के वैध प्रपत्र नहीं प्रस्तुत कर सके। इस पर अफसरो ने कड़ी फटकार लगाई। नियमानुसार विधिक कार्यवाही किए जाने की बात कही।
उप खनिज के भंडारण, विक्रय की प्राप्त करें अनुमति-अनुज्ञप्ति, अन्यथा होगी कार्रवाई
खान अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति, जो कोई उपखनिज को भण्डारित अथवा विक्रित करना चाहता हो, उसका व्यापार करना चाहता हो, को भण्डारण, बिक्री की अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि उप खनिज के भंडारण और विक्रय के लिए नियमानुसार अनुमति एवं अनुज्ञप्ति प्राप्त कर ली जाए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.