रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर सावन के पावन महा में पूरा क्षेत्र धर्ममय हो रहा है क्षेत्र के शिवालयों में भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर जय जय कार की जा रही है शिव भक्त श्रद्धा भाव से शिवलिंग पूजन करते हैं जिससे मनोकामनाएं पुरी होती है।
शिव मंदिरों में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब तो श्री गणेश महिला मंडल के भजनों की धूम चारों ओर है।
मेघनगर तारकेश्वर महादेव, कुंदेश्वर महादेव, मंदिर पर श्री गणेश महीला मंडल के भजनों की शानदार प्रस्तुति सावन के पावन माह में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में देखी जा सकती है। सभी मंदिरों में हर हर महादेव जय शिव शंकर बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहे सावन के पवित्र माह में शिव भक्तों का शिवालयों में लग रहा है तांता महिला पुरुष बच्चे शिव भक्ति मे लिन है तो मेघनगर श्री गणेश महिला मंडल भी मंदिरों एवं घर-घर जाकर भजन संध्या का आयोजन कर नृत्य करते हुए भगवान की भक्ति में लीन है।
भगवान भोले के भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी जा रही है इसी के चलते श्री गणेश महिला मंडल को अन्य शहरों के लिए भी आमंत्रित किया जा रहा है। श्री गणेश महीला मंडल ने बदनावर प्रवीन पाठक के यहां जाकर धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर अपने मुखबिंद से श्रीमती पार्वती कोरी, गोरी ठाकुर, रजनी शर्मा, कल्पना चतुर्वेदी, पुष्पा चौहान, अर्चना शर्मा, राधा बृजवासी, तबला वादक भारत मारू, आदी धार्मिक भजनों की धूम मचा रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.