नागपुर से वाराणसी के लिए निकली जनजागरण यात्रा, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बंटी बाबा शेलके ने की नुक्कड़ सभाएं, धूमा पहुंचने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; ​नागपुर से वाराणसी के लिए निकली जनजागरण यात्रा, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बंटी बाबा शेलके ने की नुक्कड़ सभाएं, धूमा पहुंचने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत | New India Timesकेन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महाराष्ट्र नागपुर युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष नगरसेवक बंन्टी बाबा शेल्के ने युवक कांग्रेस के सैकड़ोंकार्यकर्ताओं के साथ नागपुर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक मोटरसाइकल से जनचेतना यात्रा की शुरूआत 14 नवम्बर को रेशमबाग चौक, लोकांची शाला के पास नागपुर से की। जनजागरण  यात्रा ने सिवनी में प्रवेश करते हुए सिवनी, छपारा, लखनादौन से होते हुए धूमा में प्रवेश किया, जहां ब्लाक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा ढ़ोल नगाड़ों और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया गया और मोटरसाइकल रैली का नगर भ्रमण कराया गया और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें धूमा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष यतेन्द्र हीरा चौकसे ने नागपुर युवक कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष बन्टी बाबा शेल्के और उनके साथियों का पुष्पहारों और तिलकवंदन कर स्वागत किया गया तथा सभा को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियां अपना रही है जिसमें गरीब,मजदूर और किसान मजबूर और परेशान है। किसानों को उसकी मेहनत का भी लाभ नहीं मिल रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी राजा भैया चौकसे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। भावांतर योजना का जिक्र करते हुए राजा भैया चौकसे ने बताया कि किसान भावान्तर योजना में उलझा हुआ है। नोटबन्दी, जी.एस.टी. ने किसानों को हताश और निराश कर दिया है। युवाओं, मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे लोग क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं।​नागपुर से वाराणसी के लिए निकली जनजागरण यात्रा, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बंटी बाबा शेलके ने की नुक्कड़ सभाएं, धूमा पहुंचने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत | New India Timesनागपुर लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और जनचेतना यात्रा के प्रमुख बन्टी बाबा शेल्के ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियां चलाई जा रही है। नागपुर के सांसद और केंद्रीय मन्त्री नितिन गड़करी को गंगा सफाई अभियान का प्रमुख बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों से लगातार नागपुर में महानगर पालिका में गड़करी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की सत्ता है और नागपुर स्थित नागनदी के शुद्धीकरण कराए जाने के समाचार आए दिन न्यूज चैनलों और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित होते हैं, मगर स्थानीय प्रशसन और मुख्यमंत्री के कान में जूं तक नहीं रेंगती। जब अपने संसदीय क्षेत्र और महानगर की नाग नदी का संरक्षण और शुद्धीकरण नहीं हो पा रहा तो गड़करी जी से गंगा नदी का संरक्षण शुद्धीकरण कैसे होगा। उन्होने बताया कि मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही और किसानों की परेशानियां आए दिन बढ़ रही हैं। इन्हीं बातों को जनजागरण करते हुए मोटरसाइकल रैली के साथ सैकड़ों युवाओं के साथ मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक की यह यात्रा है जो वाराणसी में सम्पन्न होगी और मोदी जी को राज्य और केन्द्र सरकार की नीतियों के बारे में बताया और गिनाया जाएगा। ​नागपुर से वाराणसी के लिए निकली जनजागरण यात्रा, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बंटी बाबा शेलके ने की नुक्कड़ सभाएं, धूमा पहुंचने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत | New India Timesइस मौके पर धूमा ब्लाक कांग्रेस और युवक कांग्रेस के यतेन्द्र हीरा चौकसे, राजा भैया चौकसे, करूणा मिश्रा, प्रेमदास शिवहरे, अशोक तिवारी, राजकुमार गुड्डा अग्रवाल, रामनारायण साहू, बब्लू शिवहरे, रामकिशोर अहिरवार, राजेश लखेरा, अरूण चौकसे, हिमांशु मोनू तिवारी, सुनील शिवहरे, अजय राठौर, रविकांत तिवारी, रवि अवधिया, निलेश अहिरवार, शिवराम अहिरवार, गोलू अग्रवाल, अमित सोनी, राजा साहू, मुन्नु अग्रवाल, राजेश राठौर, शिवदीन उइके सरपंच, शिवकुमार चौकसे आदि उपस्थित थे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading