मशहूर समाज सेविका एडवोकेट गौरी छाबड़िया द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप | New India Times

फैय्याज खान, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

मशहूर समाज सेविका एडवोकेट गौरी छाबड़िया द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप | New India Times

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात से जहां मुंबई का मौसम सुहाना कर दिया है तो वहीं बरसात के कारण कई बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में स्वास्थ्य से संबंधित लोगों की सहायता के लिए मशहूर एडवोकेट और समाजसेविका एडवोकेट गौरी छाबरिया ने रविवार को मुंबई खार पश्चिम में भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस आयोजन में ब्लड प्रेशर चेकअप, डायबिटीज चेकअप, आंखों का चेकअप, थायराइड का चेकअप, फिजियोथैरेपी जैसी सुविधाओं के जरिए लोगों को मुफ्त सहायता प्रदान करने की कोशिश की गई।

मशहूर समाज सेविका एडवोकेट गौरी छाबड़िया द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप | New India Times

इस कार्यक्रम में दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ ही मेट्रोकास्ट नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नागेश छाबरिया, मनराज प्रतिष्ठान स्टेटस थी मनोज नथनी भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन  कर किया गया। लोगों की सहायता के लिए हिंदूजा ग्रुप भी मुख्य रूप से उपस्थित रहा। स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा को भी ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को पुस्तक वितरित की गई। वहीं इस कार्यक्रम में नागेश छाबरिया ने नोट्सबुक डोनेट किए हैं। विश्व सिंधी सेवा संगम मुंबई के उपाध्यक्ष हारीश कोटवानी ने सैंडल्स शॉप बांटे। मुकुल माधव फाउंडेशन और इनके सीएसआर पार्टनर्स फिनोलेक्स ने रैन कोट्स भेजे।

इस मौके पर गोरी सांवरिया ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य का हादसा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बरसात के मौसम में कई सारी बीमारियां दस्तक देती है जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ते हैं और कई बड़ी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मुफ्त मेडिकल कैंप के जरिए लोगों की बड़ी संख्या में सहायता की जाती है। इस मौके पर गोरी सांवरिया ने आर्गन डोनेशन का भी ड्राइव चलाया। वही मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने कहा कि इस तरह के कार्य समाज में होते रहने चाहिए ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके। आपको बता दें कि दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान सामाजिक कार्य करने के लिए जाने जाते हैं, दिलशाद एस. खान का कहना है कि समाज के लिए कुछ करना मेरी हमेशा से पहली प्राथमिकता रही है। हम सब एक जुट होकर समाज में बदलाव ला सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading