मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 जारी कार्य योजनानुसार नगर पालिक निगम द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र में एक पेड माँ के नाम अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा सर्वश्री संतोषी कॉलोनी, अंबिका नगर, कमला नगर, वृंदावन कॉलोनी, सीके ग्रीन, महावीर वाटिका आदि में पौधारोपण किया गया। धरती को हरा-भरा बनाने और उसकी सुंदरता लौटाने के संकल्प के साथ अभियान के अंतिम दिन रविवार को 310 से अधिक पौधे लगाए गए।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप ने कहा कि औषधि पेड़ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में यह एक बाग मां के नाम से बसाएं जा रहे हैं,जिसमें नीम, सहजन, अर्जुन, आबला सहित जो भी औषधि पौधे हैं, उन्हें लगाया जाता है, ताकि जब यह पौधे पेड़ का आकार लें तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों में इनका उपयोग किया जा सकता है। उपयोग करते हुए लोग स्वस्थ भी रहें,साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने में भी इन पेड़ों की एवं भूमिका मानी जाती है।हर एक व्यक्ति में कम से कम एक पेड़ तो भी लगाना चाहिए जिससे हमें शुद्ध वातावरण शुद्ध हवा शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।
इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार शाहू, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, लिपिक प्रशांत श्रीवास्तव, उमर आरिफ, इशाक पठान,अधिकारी कर्मचारी, के अलावा कॉलोनी के निवासी उपस्थित थे।
