महापौर अर्चना वर्मा ने पौधे रोपित कर बांटे रेनकोट | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

महापौर अर्चना वर्मा ने पौधे रोपित कर बांटे रेनकोट | New India Times

वन महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम ककरा स्थित शमशान घाट में मियांवाकी तकनीक पर आधारित बेल, आम, सहजन, आंवला आदि पौधे रोपित किए। इसके अतिरिक्त उपस्थित सफाईकर्मियों को वर्षा ऋतु में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी को Rain Coat (बरसाती) का वितरण किया गया तथा प्लास्टिक यूज़ न किए जाने के संकल्प के साथ सभी को कपड़े का थैला प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस मौक़े पर ककरा पार्षद सईद खाँ, मक्कू बजरिया पार्षद शिवओम सक्सेना, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, डीपीएम सैफ़ सिद्दीक़ी, एई जल पीसी आर्या इत्यादि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading