भाजपा सांसद अरुण सागर के सर पर सजा जीत का ताज, सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड को 55521 मतों से हराया | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

भाजपा सांसद अरुण सागर के सर पर सजा जीत का ताज, सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड को 55521 मतों से हराया | New India Times

शाहजहांपुर लोकसभा सीट 27 से भाजपा संसद में प्रत्याशी अरुण सागर ने सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ को 55521 मतों से हराया।

भारतीय जनता पार्टी से सांसद अरुण सागर पर भाजपा ने विश्वास जताया तो वहीं इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड और बसपा से डॉक्टर दोदराम वर्मा चुनाव मैदान में उतारे।
अरुण सागर ने सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौंड को 55521 मतों से हराकर जीत का ताज पहना।

भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर 592227 वोट मिले तो वहीं सपा से ज्योत्सना गौंड को 536706  वोट और भाजपा के डॉक्टर दोदराम वर्मा को 91688 पर ही रह गए। भाजपा सांसद व प्रत्याशी अरुण सागर पिछले चुनाव में लगभग 270000 मतों से विजय हुए थे।

तो वही ज्योत्सना गौंड एक नया चेहरा और अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित होने के चलते जबरदस्त फाइट करने में सफलता प्राप्त की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading