संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पन्ना जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार पिकअप और कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पन्ना-कटनी मार्ग के बराछ मोड़ की है। जहां बुधवार को मुर्गी से लोड पिकअप और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर के बाद पिकअप पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य लोग कार में घायल अवस्था में कार के अंदर फंस गए।
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इधर, लोगों ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतिका का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
