भोपाल पुलिस ने किया शाहपुरा डकैती का चंद घंटों में पर्दाफाश | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल पुलिस ने किया शाहपुरा डकैती का चंद घंटों में पर्दाफाश | New India Times

दिनांक 8/4/2024 की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार निवासी बी -234 शाहपुरा बी सेक्टर के यहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर में 5-6 अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके घर में घुसकर उनके नौकरों को बंधक बना कर लूट डकैती की वारदात हुई है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चूनाभट्टी मय दल बल के घटना स्थल पर रवाना हुई एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही तत्काल संपूर्ण भोपाल जिले में शहर से बाहर जाने वाले समस्त मार्गों पर नाकाबंदी के निर्देश दिये गये तथा पुलिस उपायुक्त जोन-04 सुदंर सिंह कनेश के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर चन्द्रशोखर पाण्डेय, थाना प्रभारी चूनाभट्टी भूपेन्द्र कौर संन्धू, थाना प्रभारी शाहपुरा एस के शेखावत, थाना प्रभारी मिसरोद मनीषराज भदौरिया, थाना प्रभारी कोलार आशुतोष उपाध्याय की टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

भोपाल पुलिस ने किया शाहपुरा डकैती का चंद घंटों में पर्दाफाश | New India Times

सूचना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल मौके पर जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर जांच के दौरान फरियादी धर्मेन्द्र परिहार पिता श्री जयपाल सिंह उम्र 48 साल निवासी म.न. 234 बी सेक्टर शाहपुरा थाना चूनाभट्टी भोपाल द्वारा रिपोर्ट की गई कि मै शाहपुरा सेक्टर बी के म.न. 234 में अपनी पत्नि सुमन परिहार के साथ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह परिहार पिता राजमल परिहार उम्र 59 साल के यहां घर के काम कर रहा था दिनांक 08.04.2024 के करीब 09:30 बजे ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार जी की बेटी प्रियंल सिंह का बर्थडे था तो ज्ञानेन्द्र साहब अपनी पत्नि सविता सिंह, बेटी डॉ अंशुल एवं बेटी प्रियंल के साथ बर्थडे पार्टी होने पर होटल में खाना खाने गये थे। घर पर मैं और मेरी पत्नि सुमन एवं एक बालक था गेट बंद था अंदर से कुंडी नहीं लगी हई थी साहब लोगों के जाने के करीबन आधा घंटे बाद 5-6 लोग  गेट खोलकर अंदर आ गये व मुझे और पत्नि को चाकू दिखाकर बोले कि चुपचाप रहना और बालक को भी आरोपियों द्वारा मारपीट की जाने लगी व 03 लोग घर में ऊपर घुस कर लूटपाट करने लगे,  हम दोनों का मोबाइल जिसका नं. 7490976892 एवं 708913245 है उसे भी ले लिया। आरोपी सभी कमरों मे जा जा कर देख रहे थे एवं जो भी सामान व पैसा मिला ले गये। आरोपियों द्वारा अपना चेहरा छिपाया गया था हम लोगों द्वारा विरोध करने पर सिर में हथौड़ी व हाथ में चाकू मारा जिससे मेरी एवं मेरी पत्नि के सिर एवं हाथ से खून बहने लगा चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मेरे साहब के घर से क्या-क्या सामान ले गये यह मुझे नहीं पता यह मेरे साहब ही बतायेंगे । इसके बाद बाहर जाते समय मोटर साइकिल की आवाज़ सुनाई पड़ी थी क्योंकि जाते जाते हम दोनों पति पत्नि को एक कमरा में तथा बालक को एक दूसरे कमरे में बंद करके चले गये थे। साहब एवं उनके बच्चे आये तो हम लोगों को बाहर निकाला। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल मौके पर देहाती नालसी चाक कर थाना चूनाभट्टी मे असल कायमी अपराध क्र 87/2024 धारा 397 भादवि के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया है।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त डकैती की घटना के आरोपियों पर 30,000/- रूपये के इनाम की उद्धोषणा की गई एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु सभी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री सुंदर सिंह कनेश द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस की 05 टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु अपने सतत् मार्गदर्शन में स्वंय मौके पर उपस्थित रहकर कार्य पर लगाया गया। मौके पर पूछताछ के दौरान मकान मालिक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के कथन लेख किये गये जिन्होने अपने कथनो मे फरियादी द्वारा उल्लेखित तथ्यों की पुष्टि की व बताया कि जब हम घर आये तो घर का सामान बिखरा हुआ था व हमने जब चेक किया तो पाया कि मेरे कमरे से करीबन 50 लाख रूपया कैश व सोने चांदी व डायमंड के कुछ गहने नहीं है जो कि डकैत लूट कर ले गये हैं व अन्य सामान मेरी बड़ी बेटी के आने के बाद मैं स्पष्ट रूप से बता पाऊंगा।

मौके पर जांच दौरान मकान मालिक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ पर घर पर काम करने वाले एक लड़के एवं उसके रिश्तेदार ड्राइवर लक्ष्मण की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने से उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, पुलिस के द्वारा हिक्मत अमली से पूछताछ करने पर उक्त दोनों का घटना में शामिल होने व अन्य लोगों से संपर्क कर डकैती की घटना अजाम देने का खुलासा हुआ। इस दरम्यान सरगर्मी से तलाश करते हुये पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों के आने जाने के मार्ग को चिन्हित कर उनके सीसीटीव्ही फ़ुटेज प्राप्त किये गये। घटना के बाद ही आसपास के थानों में संघन चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान थाना मिसरोद में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ गया जिससे थाना प्रभारी मिसरोद द्वारा पूछताछ की जाने पर उसने अपना नाम अमित राठौर पिता श्री रूप सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी संतोष नगर मण्डीदीप का बताया जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में शामिल होने के संबंध में जुर्म कुबूल किया गया जिसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये गये।

इसके बाद भोपाल पुलिस की टीमों द्वारा सतत् प्रकरण के आरोपियो का पता लगाते हुये मण्डीदीप उमरावगंज जिला रायसेन, सलकनपुर जिला सीहोर मे सतत् रामभर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की सरगर्मी से की गई घेराबंदी से घबराकर सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। आरोपियों की घेराबंदी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रायसेन पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में औबेदुल्लागंज अनुभाग की पुलिस अधिकारियों के साथ आरोपियों की घेराबंदी की गई। लगातार घटना के बाद से आरोपियों का पीछा करते हुये भोपाल पुलिस द्वारा अन्य 02 आरोपियो संतोष जागंड़े एवं सोनू अहिरवार को पीछा कर देलावाड़ी के जगंल में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ पर एवं तलाशी में डकैती में लूटा गया मशरूका 49,000,000/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक मारूती ओमनी वेन, एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, चाकू, हथौड़ा एवं लूटे गये बैक संबंधी दस्तावेज बरामद किया गये। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से सतत् पूछताछ की जा रही है आरोपीगणों का थाना मण्डीदीप का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त हुआ है प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही जारी है।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई संपत्ति बरामद करने में पुलिस उपायुक्त जोन-04 सुदंर सिंह कनेश एवं पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री अखिल पटेल के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर चन्द्रशोखर पाण्डेय, थाना प्रभारी चूनाभट्टी भूपेन्द्र कौर संन्धू, थाना प्रभारी शाहपुरा एस के शेखावत, थाना प्रभारी मिसरोद मनीषराज भदौरिया, थाना प्रभारी कोलार आशुतोष उपाध्याय, भोपाल क्राइंम ब्रांच के उनि श्री सूरज रंधावा एवं सहयोगी स्टॉफ के द्वारा घटना के तत्काल बाद अविराम रात दिन कार्य करते हुये सफलता प्राप्त की गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमति शीला सुराना, सहायक पुलिस आयुक्त फिंगर प्रिंट श्रीमति अनीता कदम, थाना प्रभारी औबेदुल्लागंज बी.पी. सिंह, थाना प्रभारी मण्डीदीप श्री सुरेश मीना, उप.निरी. पाराशर, उनि जयप्रकाश थाना मण्डीदीप, प्रआर 2428 राजेश थाना चूनाभट्टी भोपाल, प्रआर 3024 भूपेन्द्र शर्मा थाना चूनाभट्टी, आर 2534 मानेन्द्र, प्रआर जादौन, आर कपिल थाना कोलार, आर नवीन थाना कोलार, एवं क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा उक्त सफलता प्राप्त करने वाले अधिकारियो को 50,000/- रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों का विवरण

(1) लक्ष्मण सिंह कीर पिता अंतर सिंह कीर उम्र 24 साल निवासी पाल ढाबा के पीछे मिसरोद भोपाल।

(2) अमित राठौर पिता रूप सिंह राठौर उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 07 संतोष नगर मण्डीदीप रायसेन।

(3) संतोष कुमार जागंडे पिता हरभजन जागंडे उम्र 31 साल निवासी फ्लेट नंबर 406 किंग पार्क सिटी शिवालिक ब्लाक मण्डीदीप रायसेन।

(4) सोनू अहिरवार उर्फ बंलबंत पिता राजू अहिरवार निवासी वार्ड क्र 09 राम नगर मण्डीदीप रायसेन।

(5) विधि विरूद्ध बालक उम्र 15 साल।

बरामद संपत्ति का विवरण

(1) नगदी राशि 49,00,000/- रूपये
(2) घटना मे प्रयुक्त एक मारूती ओमनी वेन कीमती 4,00,000/- रूपये
(3) घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती 80,000/- रूपये
(4) आरोपियों द्वारा घटना मे उपयोग किया गया  एक आग्नेय शस्त्र (पिस्टल)
(5) आरोपियों द्वारा घटना मे उपयोग किया गया एक धारदार चाकू
(6) आरोपियों द्वारा घटना मे उपयोग किया गया हथौड़ा
(7) लूटे गये चैक एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज़।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading