आचार्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब अप्रमत्त साधक थे: साध्वी श्री वीणा जी म सा | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आचार्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब अप्रमत्त साधक थे: साध्वी श्री वीणा जी म सा | New India Times

आचार्य श्री अप्रमत साधक थे साध्वी श्री ने बताया की आचार्य श्री उमेशमुनी जी म सा अपनी दीक्षा के कुछ समय बाद दोपहर में सो रहे थे तब पूज्य सूर्यमुनी जी म सा ने उन्हें बताया की अपन साधु हैं और साधु कभी दिन में सोते नहीं है तब से पूज्य श्री ने कभी दोपहर में आड़ा आसन भी नहीं किए ऐसे जबरदस्त दृढ संकल्पी थे उक्त उदगार पूज्या साध्वी श्री जी ने रुनवाल बाजार स्थित महावीर भवन में सभा में फरमाए आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब की 12वीं पुण्यतिथि सकल जैन श्री संघ ने सामूहिक आयम्बिल तप करके मनाई, गुणानुवाद सभा में श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल,श्री मूर्ति पूजक जैन श्री संघ की ओर से से संजय जी मेहता ने अपने विचार व्यक्त किया। सामूहिक आयम्बिल तप का लाभ संजय मूणत परिवार ने लिया सभी तप आराधकों को श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ की तरफ से प्रभावना वितरित की गई। आज के दिन की शुरुआत श्री नवयुवक मंडल के सदस्यों के द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित गौशाला पहुंचकर गौ सेवा जीव दया का कार्य किया।

By nit