चाय बेचने वाले की लड़की बनी डॉक्टर | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

चाय बेचने वाले की लड़की बनी डॉक्टर | New India Times

धार मध्यप्रदेश में गुमटी में चाय की दुकान चलाने वाले वीरेन्द्र राठौर की बेटी कु जीविका राठौर भी डाक्टर बन गई है। डा जीविका राठौर ने अरविंदो मेडिकल कॉलेज इन्दौर से  MBBS की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जीविका के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है उनके पिताजी वीरेन्द्र तथा माता निर्मला ने चाय बेचकर जीविका राठौर को डाक्टर बनाया है। बलाई समाज की पहली अग्रणी सहकारी संस्था संत कबीर सहकारी साख संस्था के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह बालोदिया उपाध्यक्ष श्री एस एल सोलंकी संचालक देवेन्द्रसिंह चौहान श्री लीलाधर चौहान श्री कैलाश चौहान श्री बी एल मालवीय IDA रचना परमार बालाराम मांगोदिया संस्था के सदस्य श्री दशरथ चौहान धार श्री मोहनलाल चौहान धार श्री लालचंद धाकड़ धार ने डा जीविका राठौर को बहुत बहुत बधाई शुभकामना दी है तथा उनके माता पिता निर्मला जी वीरेन्द्र जी राठौर को सलाम करते हुए बेटी जीविका को विकट परिस्थितियों के बावजूद डाक्टर बनाने में उनके योगदान को सराहा है।

By nit