अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर तथा समस्त उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री पवन अग्रवाल को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री जयेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिये गये है। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही डाक मतपत्र हेतु उप कृषि निदेशक को नियुक्त किया गया है। परिवहन व्यवस्था हेतु अपर उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, ए.आर.टी.ओ. तथा ए.ई. डीआरडीए को नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने संबधित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका पूरी निष्ठा के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ वल्नरेबिलिटि मैंपिग/क्रिटिकल मतदेय स्थलों एवं उसकी समीक्षा तथा जिला सुरक्षा योजना आदि, निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान स्थल पर दिव्यांग कुर्सी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, डुमरियागंज संजीव दीक्षित, बांसी कुणाल, इटवा राहुल सिंह, शोहरतगढ़ प्रवेन्द्र, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य संबधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.