अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने टाइम टेबल जारी कर दिया है।
परिक्षाओं की मांग को लेकर सड़कों पर संघर्षरत एनएसयूआई मेडिकल विंग की यह बड़ी जीत है हालांकि, एनएसयूआई के रवि परमार ने कहा है कि नर्सिंग छात्रों की लड़ाई अभी जारी है जबतक अनुपयुक्त पाए गए कॉलेजों के स्टूडेंट्स के साथ न्याय नहीं होता हम लड़ते रहेंगे।
दरअसल, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई की जांच में उपयुक्त पाए गए नर्सिंग कालेजों की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं हालांकि, जो टाइम टेबल जारी किया गया है वो सिर्फ़ उन्हीं कॉलेज के लिए है जो CBI जॉच में SUITABLE पाए गए हैं। यानी सिर्फ़ 169 कॉलेज की परिक्षाएं होगी शेष नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षाएं नहीं होंगी। ऐसे में उन कॉलेजों में अध्ययनरत हजारों छात्र छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने कहा कि हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अब भी अंधेरे में है। स्टूडेंट्स की क्या गलती है। कॉलेज संचालक और सरकार की गलती की सजा स्टूडेंट्स क्यों भुगतेंगे। हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार उनके लिए तत्काल कोई रास्ता निकाले अन्यथा एनएसयूआई मेडिकल विंग नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
बता दें कि नर्सिंग परिक्षाओं की मांग को लेकर रवि परमार लगातार संघर्षरत रहे हैं। पिछले साल 1 फरवरी को नर्सिंग छात्र छात्राओं की परीक्षा की मांग एवं नर्सिंग घोटाले की जांच की मांग को लेकर NSUI नेता रवि परमार ने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव किया था। उसके बाद रवि परमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके अलावा भी कई बार उन्हें गिरफ्तार किया गया और कई मुकदमे दर्ज किए गए। हालांकि, वे सड़क से लेकर कोर्ट तक नर्सिंग स्टूडेंट्स की मांग उठाते रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.