अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र के समस्त थानों में गठित नगर रक्षा समिति के संयोजकों/सदस्यों का आज दोपहर सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें सभी थानों के लगभग 300 महिला एवं पुरुष सदस्य शामिल हुए।

समिति के सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा नगर रक्षा समिति के गठन एवं सदस्यों के कार्यों, नियमों एवं ज़िम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही विभिन्न त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में पुलिस के साथ किस तरह से समन्वय स्थापित कर कर्तव्य निभाना है, इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत समिति के सदस्यों को आईडी कार्ड भी वितरित किए गए।

प्रशिक्षण के अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा समिति के सदस्यों की भागीदारी से हमारा समाज सुरक्षित होता है। रक्षा समिति का समाज में विभिन्न त्यौहारों, कानून व्यवस्था में तथा अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान होता है, साथ ही अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश में भी मुख्य भूमिका होती है। हमारे प्रदेश एवं देश में पूरे साल भर विभिन्न त्यौहार आते रहते हैं जिन्हें शांतिपूर्ण एवं भाइचारे से संपन्न कराने में नगर रक्षा समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही समय-समय पर यातायात व्यवस्था में भी सहयोग देते रहे हैं तथा चुनाव इत्यादि के दौरान भी पुलिस के सहयोगी रहे हैं। हम जिस मोहल्ले, कॉलोनी में रहते हैं हमारी जितनी पकड होगी, जितनी पैनी नजर होगी हमे उस क्षेत्र की उतनी जानकारी होगी। हम वहां के स्थायी निवासी है उस क्षेत्र में हम काम करते हैं हम जितने सक्रिय होते हैं एवं जागरूक होते हैं हमारे समाज एवं देश की सुरक्षा उतनी ही मजबूत होती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.