एसपी द्वारा थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर जंगलमटेरा स्थित दूरस्त बूथ का किया गया निरीक्षण | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

एसपी द्वारा थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर जंगलमटेरा स्थित दूरस्त बूथ का किया गया निरीक्षण | New India Times

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिनांक 12.03.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर जंगलमटेरा स्थित दूरस्त बूथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा आवागमन के मार्गों के विषय में पूछताछ की गई तथा स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं मतदान के महत्त्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक धौरहरा को स्थानीय ग्रामीणों से सतत संपर्क में रहकर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसपी द्वारा थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर जंगलमटेरा स्थित दूरस्त बूथ का किया गया निरीक्षण | New India Times

इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। तत्पश्चात थाना धौरहरा का निरीक्षण कर चुनाव रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्व अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा समस्त सूचनाओं को अद्यावधिक रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading