पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही, एक सौ ग्यारह गुम हुए मोबाइल बरामद कर किए मालिकों के सुपुर्द | New India Times

संदीप शुक्ला/वीर सिंह कुशवाह, भिंड (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही, एक सौ ग्यारह गुम हुए मोबाइल बरामद कर किए मालिकों के सुपुर्द | New India Times

पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव को मोबाईल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें ट्रैस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीम को जिला भिण्ड में गुम हुये मोबाइलों को ट्रैस कर शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया। वरिष्ट अधिकारियों के निदेशों के परिपालन में कार्य करते हुये सायबर सेल टीम ने मोबाइल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाइलों को ट्रैस कर बरामद किया गया। सायबर सेल ने विगत 06 माह में लगभग 20 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 111 मोबाइलों को कई राज्यों (उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट) से बरामद किये गये जो कि रीयलमी, ओपो, वीवो, एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, वनप्लस आदि कम्पनी के हैं।

जिनका दिनांक 17.02.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कॉफेन्स में भिण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं साइबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल वर्तमान में भारतीय थल सेना एवं वायु सेना, आर्मी में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेन्ट, ग्रहणी महिला, अध्यापक एवं पुलिस कर्मचारियों आदि के थें इनमे से कुछ आवेदक पैरों है जो मोबाईल खरीद ही नही पायें, कई लोगों द्वारा बताया गया कि रास्ते में काम पर जाते समय मोबाईल गुम हो गया था परन्तु जब सायबर सेल द्वारा मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई।

भिण्ड शहर की एक ग्रहणी द्वारा बताया गया कि मेरा मोबाईल बाज़ार में गुम हो गया था जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा परन्तु सायबर सेल टीम द्वारा मुझे बुलाकर मेरा मोबाईल खोजकर वापस किया गया तो मुझे बड़ी खुशी हुयी है, मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुनः मुस्कान आ गयी है मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राराहनीय भूमिका- उक्त उल्लेखनीय कार्य में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, स० उ०नि० सत्यवीर सिह, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रभार0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading