जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, जिसके पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल ACP शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक/तफ्तीश कर मामले में त्वरित कार्यवाही कर अवैध रूप से हवाले का पैसे नगदी 63 लाख रुपये को मय कार क्र. MP04EB8464 को वाहन चालक नरेन्द्र अग्रवाल पिता स्ल. किशन अग्रवाल उम्र 4 साल नि. बाईसा मोहल्ला नरियावली नाका जिला सागर से जप्त किये गया है जिससे पैसे के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनाक 09/02/2024 को चार्ली 1/1 में ईलाका बीट भ्रमण में रवाना सुदा आऱ.709 राकेश मिश्रा आर. 3480 कैलाश जमरे द्वारा भ्रमण के दौरान द्दारा वाहन कार क्र. MP04EB8464 को मय नरेन्द्र अग्रवाल के थाना लाये तलासी लेने पर कार से 63 लाख रूपये मिले जिनके कोई दस्तावेज़ पेश नहीं करने पर थाना कोहेफिजा मे इस्तगाशा क्रमाक 01/2024 धारा 41(1 – 4)जा.फौ./102 जा.फौ. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
जप्त मसरूका:- 500-500 रूपये के नोटों की 124 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 100 नोट कुल 12400 नोट एवं 200 – 200 रूपये के नोटों की 5 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 100 नोट कुल 500 नोट, इस प्रकार कुल नगदी राशि 63 लाख रूपये मय KIA कार क्र. MP04EB8464 के वाहन चालक नरेन्द्र अग्रवाल के कब्जे से जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी-निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि संजीव धाकड,उनि.बाना सिह पवार,उनि महेन्द्र त्रिपाठी,सउनि रमाशंकर खऱे,प्रआर 258 लालचन्द्र रेंगर,प्रआर 2850 रवीश रावत,आर.3480 कैलाश जमरे,आर.709 राकेश मिश्रा,आर.335 रविन्द्र गौर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.