मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज गुरुवार 11/01/2024 को रात्रि 9:00 बजे इंदिरा कॉलोनी में राजस्थानी भवन के पीछे संस्था की सदस्य प्रणोति सोनी के आकृति योगा सेंटर पर आयोजित किया गया है। केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक सीनियर एडवोकेट संतोष देवताले और लक्ष्मण मित्तल ने बताया कि सत्संग में ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की भरत रावल, दीपाली पंडित, राजेंद्र पवार, दीपक अदमने, अश्वीनी मेहता, राजरानी मेहता प्रसतुति देंगे।
आज के सत्संग में रामलला के आगमन को ध्यान में रखते हुए राम आराधना पर आधारित भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति होगी। संस्था से जुड़े योगेश श्रॉफ ने बताया कि सत्संग को राम भक्ति के सत्संग के रूप में मनाया जा रहा है और 22 जनवरी के अयोध्या में होने वाले आयोजन को ध्यान में रखते हुए राम भक्ति की लहर जगाने के लिए 1100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।
सभी भक्तों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह सत्संग में अपने-अपने घर से राम सीता और हनुमान जी के नाम का एक दीपक घी की बत्ती के साथ लेकर सत्संग में पधारेंगे और सभी की राम भक्त की भावनाओं का यह दीप सत्संग के मधयांतर में प्रज्वलित किया जाएगा।
सत्संग से जुड़े दिनेश पारीक, अनिल जड़िया, धर्मेंद्र जड़िया, संजय मुंगी, स्नेहा मुंगी ने समस्त संस्था सदस्यों और नगर वासियों से सत्संग में उपस्थित का आग्रह किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.