भजनलाल सरकार ने फिर से किया प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अफसरों के किए तबादले | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

भजनलाल सरकार ने फिर से किया प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अफसरों के किए तबादले | New India Times

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने फिर से दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। कार्मिक विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 40 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। वहीं 16 IAS अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है।

रांका को एसीएस सामाजिक न्याय विभाग मिला
बता दें सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग से एसीएस से आईजीपीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर पोस्टिंग दी है। वहीं अभय कुमार को एसीएस जलसंधान विभाग के पद पर लगाया है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त, आबकारी और टैक्सेशन में बरकरार हैं, उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग ले लिए गए हैं। अपर्णा अरोड़ा को एसीएस देवस्थान और उपनिवेशन के पद पर बरकरार रखा है, उनसे सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस लिया गया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले थे। पुराने और नए जिलों में बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनू, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading