रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत आठ वीं किश्त अंतरण समारोह का आयोजन जिला स्तर पर डी.आर.पी. लाईन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुवात मंच पर उपस्थित अतिथियों के स्वागत से की गई। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा लाडली बहना योजना के बारे में बताते हुए कहा गया कि बहुत जगह पर देखा गया है कि इस योजना से बच्चों और महिलाओं के जीवन में बहुत परिवर्तन आया है।
कलेक्टर द्वारा लाडली बहनों से पूछा गया कि कितनी बहनें लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि का सदुपयोग एवं बचत करती हैं एक लाडली बहना ने बताया की इस योजना से जो भी राशि प्राप्त होती है उसे अपनी बेटी के खाते में ट्रान्सफर कर देती है। जिसे वह अपनी शिक्षा में उपयोग करती है।
एक अन्य लाड़ली बहना ने बताया की उसे केंसर था उन्होंने लाडली बहना की राशि बचत कर केंसर का इलाज कराया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस प्रकार बहनों के द्वारा बताया गया की वे राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में करती है। इसके पश्चात सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा बताया गया लाडली बहना योजना समाज के बदलाव का अहम् कदम है।
यह राशि लाड़ली बहनों का मनोबल बढ़ाने वाली है इस राशि को बहनें अपनी रचनात्मकता से कई गुना तक बढ़ा सकती हैं। अन्य अतिथियों द्वारा भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। महिला सशक्तिकारण एवं युवा ऊर्जा पर केन्द्रित मकर सक्रांति उत्सव के रूप में यह कार्यक्रम मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से लाइव प्रसारण के माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की बहनों को 1575 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण एवं 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को पेंशन एवं आर्थिक सहायता राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।
जिले में लाडली बहना योजना अंतर्गत कुल 1 लाख 96 हजार 14 पात्र महिलाओं को कुल 24 करोड़ 50 लाख 17 हजार 5 सौ की राशि का अंतरण किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधुसिंह बघेल, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उपसंचालक पंकज सावले, अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाडली बहने उपस्थित थी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.