मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न | New India Times

आज मण्डलायुक्त झांसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झांसी मण्डल (जनपद-झांसी, जालौन एवं ललितपुर) की कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली तथा विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वप्रथम कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत देय, नगर निकाय विभाग, मुख्य देय, विविध देय, वन विभाग, खनन विभाग, सिंचाई विभाग एवं मण्डी विभाग में वसूली की मासिक प्रगति का जायजा लिया गया।

इस दौरान मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वसूली से सम्बन्धित मासिक लक्ष्यों को सभी विभाग शत-प्रतिशत पूर्ण करें, जिससे वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति समय से पूर्ण हो सके। बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि आय प्रमाण पत्र के लम्बित आवेदनों का निस्तारण समय से पूर्ण किया जा सके। मण्डलीय प्रगति पुस्तिका में वास्तविक आंकड़ों एवं प्रविष्ट आंकड़ों में भिन्नता होने पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि विवरण पुस्तिका तैयार करने में सम्बन्धित कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जाये।

इसके उपरान्त शासन द्वारा चिन्हित विकास कार्यों की समीक्षा के अन्तर्गत विद्युत विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पर्यटन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिये कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालय से कक्षों में अध्ययन-अध्यापन हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाये, निरीक्षण के दौरान संसाधनों में कमी पाये जाने पर संम्बन्धित के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के दिन अपरान्ह 02 बजे के बाद सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी विद्यालयों का अनिवार्य रुप से निरीक्षण करें, जिससे विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं अध्ययन कार्य हेतु संसाधनों की उपलब्धता सम्बन्धी वास्तविक स्थिति उजागर हो सके।

पशु पालन विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि गौवंश के ईयरटैगिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान के कार्य में प्रगति लाये, साथ ही गौवंश के ईयर टैगिंग एवं टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर समय से आख्या अपलोड करें। उद्योग विभाग की समीक्षा के तहत आयुक्त महोदय ने निर्देश दिये कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के तहत निर्देश दिये गये कि वित्तीय वर्ष में स्वयं सहायता समूहों के गठन की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास करे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता हेतु समस्त विभाग शासनादेश में दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें, जिससे केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे में जागरुकता फैल सके एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त हो सके।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन श्री राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री महेंद्र कुमार मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त श्री ऋषिमुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी जालौन श्री भीमजी उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर श्री कमला कान्त पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) झांसी श्री अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) झांसी श्री वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ललितपुर श्री अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जालौन श्री संजय कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग श्री एस0एन0 त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading