निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने शनवारा, इंदिरा कॉलोनी आदि में किया जनसंपर्क, तिलक लगाकर महिलाओं ने की आरती | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने शनवारा, इंदिरा कॉलोनी आदि में किया जनसंपर्क, तिलक लगाकर महिलाओं ने की आरती | New India Times

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे युवा नेता हर्षवर्धन नंद कुमार सिंह चौहान ने शनिवार को इंदिरा कॉलोनी में जनसंपर्क किया। इस दौरान आमजन का खासा समर्थन मिला। महिलाओं ने तिलक लगाकर आरती की। इस दौरान काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रतिदिन निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमारसिंह चौहान द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जनसंपर्क किया जा रहा है। जहां युवाओं की भी खासी उमड़ रही है जो समर्थन दे रहे हैं। इस दौरान चौहान ने कहा-हम युवाओं के रोजगार को लेकर गंभीर हैं। शनिवार सुबह से दोपहर तक इंदिरा कॉलोनी में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान विनोदराव पाटिल, प्रवीण शहाणे, पूजा नागडा, मोहिनी शहाणे, अभिनव खेमरिया, सौरभ पाटिल सहित सैकड़ो लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे।

यहां भी हर्ष ने किया जनसंपर्क

– बैंक कॉलोनी, ज्योति नगर, आदर्श कॉलोनी, इंद्र नगर, लक्ष्मी माता नगर, गोपाल नगर, अर्जुन नगर, लेबर कॉलोनी, मिल एरिया, गुलाबगंज, गांधी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, लालबाग कार्यालय का उद्घाटन, दापोरा, पीएचई ऑफिस के पास, मोमिनपुरा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading