गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान सूर्य भवन सूरी नगर मुरार ग्वालियर में आज चैतन्य देवियों का सम्मान समारोह एवं ब्रह्मा भोजन का आयोजन रखा गया जिसमें 51 दिव्या कन्याओं का सम्मान हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजकिशोर गुप्ता जी वाइस प्रेसिडेंट स्टील प्लांट ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव शक्तियों के द्वारा स्वयं भारत का निर्माण कर रहे हैं।

इसीलिए भारत में देवियों का इतना गायन है पूजन है क्योंकि देवियों ने ही भारत का उद्धार किया स्वर्ग बनाया कार्यक्रम में शहर के महान गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया बीके सीमा बहन बीके बीके जगन्नाथ कुशवाहा दादाजी सरोज बहन बीके जयसिंह भाई बीके कुसुम बहन बीके कमलेश बहन बीके जानकी बहन एवं सभी ब्राह्मण परिवार ने भाग लिया सेंटर इंचार्ज बीके अर्चना दीदी ने अपने आशीर्वचन के द्वारा कहा कि देवियों ही जगत का उद्धार करने वाली है वर्तमान समय देवियों का अवतार हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने किया।